सीवान. भाकपा(माले) अरवल जिला कमिटी सदस्य सुनील चंद्रवंशी की हत्या के विरोध में बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रतिवाद मार्च निकाल कर तत्काल अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की.इस दौरान पार्टी नेताओं ने कहा कि एक बार फिर से राजनीतिज्ञ हत्या होने लगी है. नीतीश सरकार हत्या रोकने में पूरी तरह विफल है .देखा जाए तो जिले की तरह पूरे बिहार में हत्या हो रही है. भाकपा माले के जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने मार्च की अगुवाई करते हुए कहा कि जब से राज्य में बीजेपी जेडीयू की सरकार आई है, तब से लागतार अपराध की घटना देखने को मिल रही है. गोली मारकर हत्या करना आम हो गया है. अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और प्रशासन अपराधियो के साथ मिली हुई है. आम जनता की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है. मजदूर यूनियन के राज्य सचिव अमित शाह ने कहा कि अपराधी दिन दहाड़े हत्या का अंजाम दे दे रहे है. इसी कोर्ट में काम करने वाले गोल्डन पासवान की हत्या,साहबाज ,चंदन कुशवाहा की हत्या , कुतुब छापर के लालू की हत्या में अब तक अपराधियो की अगिरफ्तारी नही हुई है. माले नेता विकाश यादव ने कहा कि मौजूदा एसपी के कार्यकाल में हत्या की घटनायें बढ़ी है. मार्च ललित बस स्टैंड से होकर बाबुनिया मोड़ होते हुए जेपी चौक पर सभा में तब्दील हो गई. मार्च में मजदुर यूनियन के राज्य सचिव अमित शाह,माले नेता दयानंद कुशवाहा,जिला कमिटी सदस्य विकास यादव,आइसा जिला सचिव प्रिंस पासवान,भाकपा माले मीडिया प्रभारी अनीश कुशवाहा,सुनील यादव,गुड्डू मिश्र,कमलदेव यादव,सोनू कुशवाहा,नीरज कुशवाहा,प्रदीप बाशफोर प्रमुख रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है