सीवान: शहर का महादेवा कचहरी रोड की चौड़ाई 24 फुट है, पर अतिक्रमण के चलते सड़क की चौड़ाई मात्र 12 फुट ही नजर आती है. हाल यह है कि जिला प्रशासन और नगर परिषद द्वारा जाम से निजात दिलाने के लिए कई बार महादेवा रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है.लेकिन अतिक्रमण हटाओ अभियान का कोई स्थायी असर नहीं दिखा.जेपी चौक से बरैया टोला तक की बात की जाये तो सड़क पर दुकानदार सहित पुलिस भी अतिक्रमण करने से पीछे नहीं हटी हैं. सड़क पर ही है ऑटो स्टैंड महादेवा रोड से होकर ही जज,जिलाधिकारी ,पुलिस कप्तान,अनुमंडल पदाधिकारी ,डीडीसी सहित कई वरीय पदाधिकारी अपने कार्यालय और आवास आते जाते हैं.लेकिन वी एम मध्य विद्यालय और डीआरसीसी के समीप सड़क पर ही ऑटो स्टैंड होने के कारण जाम की समस्या बनी रहती है जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती हैं.लेकिन वरीय पदाधिकारी के नजर होने के बावजूद भी इस सड़क को समय समय पर अतिक्रमण से मुक्त नही कराया जाता हैं. 12 फुट सड़क महादेवा थाना के कब्जे में दुकानदार,फुटपाथी, ठेला खोमचा वाले तो सड़क पर अतिक्रमण किये ही हैं.लेकिन पुलिस वाले भी सड़क को अतिक्रमण करने में पीछे नहीं हैं. महादेवा थाना द्वारा विभिन्न मामलों में जप्त वाहनों को सड़क पर ही रखा जाता है.जिससे सड़क की आधा हिस्सा थाना के कब्जे रहता हैं.कई बार देखा गया हैं की थाना द्वारा किया गया अतिक्रमण के कारण लोग दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बचे हैं. दिन भर यातायात पुलिस लगाती है चक्कर इस सड़क में पदाधिकारियों का कार्यालय होने के कारण यातायात पुलिस दिन भर चक्कर लगाती है.जिसके बावजूद भी यह सड़क अतिक्रमण के चपेट में हैं.इधर संध्या में प्रतिदिन डीआरसीसी कार्यालय के समीप जाम से लोग जूझते रहते हैं.इस स्थान पर सड़क के दोनों तरफ तकरीबन तीन दर्जन से अधिक सब्जी को दुकान सजती हैं.दुकानदार अपना दुकान छोड़ सड़क तक सब्जी की दुकान सजाते हैं.जिसके बाद सब्जी खरीदने वाले लोग सड़क पर खड़े होकर सब्जी खरीदते है.वही लोगो का बाइक सड़क पर खड़ी रहने के कारण जाम लगा रहता हैं .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है