संवाददाता,बड़हरिया. प्रखंड़ के सबसे बड़े व ऐतिहासिक बड़हरिया महावीरी अखाड़ा मेला में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा. जय श्रीराम, जय हनुमान, हर-हर महादेव, भारत माता आदि के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों से सुसज्जित तरीके के साथ अखाड़ा थाना चौक होकर रामजानकी मंदिर मठ परिसर में पहुंचा,जहां युवाओं ने करतब दिखाकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. इस दौरान कोइरीगांंवा, बड़हरिया पुरानी बाजार, खानपुर, बड़हरिया पं दीनदयालनगर, नवलपुर, भलुआंं, सदरपुर,रानीपुर सहित अन्य गावों से दर्जनभर अखाड़े महावीरी मेले में शामिल हुए,सभी अखाड़े रामजानकी मंदिर परिसर पहुंचे. लाठी,भाला,फरसा सहित अन्य पारंपरिक हथियारों से लैस युवाओं ने परंपरागत तरीके से अखाड़े में तरह-तरह के करतब दिखाये. वहींं कोइरीगांंवा का अखाड़ा हाथी,घोड़े,ऊंट व भारी भीड़ के कारण आकर्षक का केंद्र बना रहा.ग्रामीण क्षेत्रोंं से मेला देखने बड़ी संख्या में आयी महिलाओं ने बाजार की दुकानों की छतों से मेला का आनंद उठाया. अखाड़ा के साथ स्कॉट पार्टी में मौजूद रहे मजिस्ट्रेट महावीरी झंडा मेला को लेकर प्रशासन काफी मुस्तैद दिखा. बड़हरिया पुरानी बाजार, पश्चिम टोला मस्जिद, बड़हरिया पुरानी बाजार के मंदिर, मदरसा, थाना चौक, जामो चौक, बड़हरिया स्टैंड चौक सहित अन्य चौक- चौराहे पर मजिस्ट्रेट के साथ भारी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गई थी.महावीरी मेले की तमाम गतिविधियों पर नजर बनाये रखने के लिए चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये थे.वहीं अखाड़े की गतिविधि की ड्रोन कैमरे से नजर रखी गई थी. इसके अलावा सभी अखाड़ों में मजिस्ट्रेट के साथ अधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गई थी. मेले में एसडीओ सुनील कुमार, एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, सीओ सरफराज अहमद, बीडीओ संदीप कुमार, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रूपेश कुमार वर्मा, जीवी नगर थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार, महादेवा थाना प्रभारी सहित अन्य थानों के थानाध्यक्ष भी पुलिस बल के साथ मोर्चा संभाले हुए थे. इस मौके पर भाजपा नेता डॉ अनिल गिरि, मुखिया प्रतिनिधि बाल्मीकि कुमार अश्विनी, अनुरंजन मिश्र, तारकेश्वर शर्मा, सुनील चंद्रवंशी, वीरेंंद्र गिरि, जीतेंद्र कुमार, वीरेंद्र साह, लालबाबू सिंह,अशोक चौरसिया, धर्मनाथ सिंह, विद्या साह, राजेश सिंह, विपिन शर्मा, अनिल सिंह,राजकिशोर राम सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है