मैरवा: नगर के गुठनी मोड़ के समीप एक निजी अस्पताल में 18 वर्षीय युवती की मौत की घटना के बाद रविवार की सुबह सड़क जाम कर परिजनों ने हंगामा किया. युवती का सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करने से आवागमन बाधित हो गया.परिजन चिकित्सक के लापरवाही से मौत होने का आरोप लगा रहे थे. परिजनों के मुताबिक युवती के पेट में दर्द की शिकायत पर यहां भर्ती कराया गया था. सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुकदमे की कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जाम समाप्त कराया. आक्रोशित लोगों का आरोप था कि दर्द की शिकायत पर चिकित्सक के द्वारा इलाज में लापरवाही करने से युवती की मौत हुई है.मृतका ओमकारनाथ गोंड के 18 वर्षीय पुत्री कुसुम कुमारी है. प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार सिन्हा ने लोगों को समझा बुझाकर हंगामा को शांत कराया.इधर चिकित्सक का कहना है की मरीज सही होने पर अस्पताल से चली गयी थी.उसकी मेरे यहां मौत नहीं हुयी है. उन्होंने यह भी कहा कि मौत की घटना को अनावश्यक रूप से तुल दिया जा रहा है. मृतका के पिता ओमकारनाथ गोंड ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. उनके आवेदन के अनुसार आठ जून की अहले सुबह पेट दर्द होने पर इलाज के लिए अपनी बेटी को भर्ती कराये थे.उसके बाद चिकित्सक की लापरवाही से मेरी बेटी की मौत हुई है.इधर पुलिस आवेदन लेने के बाद मामले की जांच में जुट गयी है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल सिन्हा ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है