सीवान. सरकारी स्वास्थ्य इंतजाम को दुरूस्त करने को लेकर शासन से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के हरकत का असर सोमवार को सदर अस्पताल में दिखा.एक दिन पूर्व डीएम ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों के कार्य में लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की थी.इसका असर सोमवार को ओपीडी से लेकर अस्पताल के पूरे कैंपस में दिखी. हड्डी रोग विभाग के चिकित्सक नदारद दिखे.जबकि अन्य ड्यूटी के अनुसार अन्य सभी चिकित्सक अपने कक्ष में मौजूद रहे.लिहाजा इलाज कराने आये मरीजों की भी लंबी कतार लगी रही. सोमवार की दोपहर तकरीबन 12: 52 बजे प्रभात खबर टीम सदर अस्पताल पहुंची. इस दौरान रजिस्ट्रेशन काउंटर पर भारी भीड़ थी. अपराह्न 1:14 बजे तक 462 मरीजों का रजिस्ट्रेशन करा चुके थे. वही पुरुष वार्ड की कर्मी अपने कार्यों से गायब मिली जिनका कुर्सी खाली था और मरीज उनका इंतजार कर रहे थे.वहीं, अल्ट्रासाउंड विभाग, शिशु विभाग, हड्डी विभाग, नेत्र विभाग, दंत विभाग,सामान्य ओपीडी,महिला ओपीडी,महिला वार्ड में में चिकित्साकर्मी मौजूद मिले. वहीं, नाम नहीं छापने की शर्त पर कई मरीजों का कहना था कि कई जरूरी दवाएं भी सदर अस्पताल के काउंटर पर नहीं मिलती हैं.डॉक्टर द्वारा लिखी गयी दवाईयां बाहर के दुकानों से खरीदना मजबूरी बन जाती है.जिससे गरीब तबके के लोगो को काफी परेशानी होती हैं. समय- अपराह्न 12:52 बजे सामान्य ओपीडी चिकित्सक डा.सदा कवर अपने सहयोगियों के साथ मरीजों को देख रहे थे. अपने बारी के इंतजार में मरीजों की भी लंबी कतार लगी थी. चिकित्सक ने बताया कि सबसे अधिक गर्मी के मौसम में संबंधित बीमारियों से पीड़ित मरीज आये हैं. समय- अपराह्न 12:57 बजे नेत्र विभाग ओपीडी सदर अस्पताल के ओपीडी में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा० एम ए अकबर की ड्यूटी थी.लेकिन उनके कुर्सी पर एक अन्य व्यक्ति बैठे थे जो अपने को नेत्र रोग विशेषज्ञ डा० राम किशोर तिवारी बता रहे थे. जो मरीजों का इलाज करते देखे गए. डा.एम ए अकबर के बारे में कोई कुछ भी नहीं बता सका. समय- अपराह्न 1:02 बजे अल्ट्रासाउंड कक्ष ओपीडी में अल्ट्रासाउंड कक्ष खुला हुआ था.जहां चिकित्सक डॉ० मजिया नूर मरीजों का इंतजार करते देखी गई.चिकित्सक ने बताया की प्रतिदिन अल्ट्रासाउंड किया जा रहा हैं.जो भी मरीज पहुंच रहे है उनका तुरंत अल्ट्रासाउंड कर भेज दिया जाता हैं. समय- अपराह्न 1:03 बजे महिला ओपीडी .सदर अस्पताल के महिला ओपीडी में इलाज कराने आई महिलाओ का डा० निशा कुमारी द्वारा इलाज किया जा रहा था.फिर केला और सेव देकर उन्हें इस गर्मी में किस तरह स्वास्थ्य रहना है उसकी सलाह दी जा रही थी. समय- अपराह्न 1:06 बजे शिशु रोग ओपीडी उमस भरी गर्मी और लू के कारण सबसे अधिक बच्चे बीमार पड़ रहे हैं.शिशु रोग ओपीडी में पड़ताल के दौरान डा० हरेराम प्रजापति बच्चों का इलाज कर रहे थे.वही उन्होंने बताया की अबतक तकरीबन 45 बच्चो का इलाज हो चुका हैं. इसमें उल्टी,बुखार के सबसे अधिक बच्चे आ रहे हैं. समय- अपराह्न 1:11 बजे हड्डी रोग विशेषज्ञ हड्डी रोग विशेषज्ञ डा० राजीव रंजन अपने कक्ष में नही थे.केवल महिला कर्मचारी ही थी.जिन्होंने कहा की अभी ही डॉक्टर साहब नास्ता करने के लिए गए है.टीम द्वारा तकरीबन 15 मिनट का इंतजार किया गया लेकिन डॉक्टर साहब नही आए. समय-अपराह्न 1:35 बजे पुरुष वार्ड सदर अस्पताल के पुरुष वार्ड में तैनात स्वास्थ्य कर्मचारी 1:35 बजे ही अपने ड्यूटी से नदारत दिखे.जिनका कुर्सी खाली था.वही भर्ती मरीज कर्मचारी का इंतजार करते देखे गए. बोले जिम्मेवार जो भी कर्मी कार्य में लापरवाही बरतेगा उस पार कार्रवाई की जायेगी.नेत्र ओपीडी में तैनात चिकित्सक डा० राम किशोर तिवारी के संबंध में उन्होंने कहा की नाम याद नही है .हमारे यहां तैनात है तभी ओपीडी में ड्यूटी लगा हैं. ओपीडी में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा० एम ए अकबर की ड्यूटी के बारे कुछ भी नहीं बता सके. डॉ० ए०के० भट्ट, सिविल सर्जन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है