26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया संघ ने जताया विरोध

प्रखंड मुखिया संघ ने रविवार को पंचायत निर्माण कार्य मैनुअल को जलाकर पंचायती राज विभाग के खिलाफ बिगुल फूंक दिया. प्रखंड के सभी मुखिया दरौली थाना मोड़ पर जमा हो कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार के द्वारा नया पंचायत निर्माण कार्य मैनुअल जला कर विरोध जताया.

संवाददाता ,दरौली : प्रखंड मुखिया संघ ने रविवार को पंचायत निर्माण कार्य मैनुअल को जलाकर पंचायती राज विभाग के खिलाफ बिगुल फूंक दिया. प्रखंड के सभी मुखिया दरौली थाना मोड़ पर जमा हो कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार के द्वारा नया पंचायत निर्माण कार्य मैनुअल जला कर विरोध जताया. इस सबंध में करोम पंचायत के मुखिया देवेन्द्र सिंह ने बताया कि पंचायती राज विभाग द्वारा कैबिनेट से स्वीकृत कराये गये पंचायत निर्माण कार्य मैनुअल के खिलाफ पंचायत प्रतिनिधि आक्रोशित हैं. उन्होंने यह भी कहा कि संविधान प्रदत्त शक्ति को विभाग ने सरकार को गुमराह कराकर कैबिनेट से प्रस्ताव पारित कर लिया है. इसके खिलाफ राज्य के सभी निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि सड़क पर उतर कर इसका विरोध कर रहे है. कैबिनेट द्वारा पारित पंचायती राज विभाग के कार्य मैनुअल में टेंडर लाने की प्रक्रिया एक साजिश है. दशकों से चली आ रही व्यवस्था में पंचायती राज विभाग द्वारा निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के अधिकारों की दिन प्रतिदिन कटौती की जा रही है.दराैली के मुखिया लाल बहादूर ने बताया कि ग्राम पंचायतों को सशक्त करने की जगह उनकी शक्ति में कटौती की जा रही है. इससे स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अधिकारों का हनन होगा. टेंडर और ठेकेदारी प्रथा से स्थानीय स्तर पर संघर्ष बढ़ने की पूरी संभावना है. अगर सरकार इसे वापस नही लेती है तो 25 जुलाई को विधानसभा का घेराव किया जाऐगा.आंदोलन ने सरकार नही मानी तो मुखिया संघ सामूहिक इस्तीफा भी देने को तैयार है. दरौली मुखिया संघ के अध्यक्ष श्यामा प्रसाद यादव ने बताया कि जो कार्य ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाता है, उसका टेंडर निकालने की शक्ति दी जा रही है. नये कानून के माध्यम से सरकार ग्राम पंचायत के अस्तित्व को खत्म कर देना चाहती है. इस मौके पर अजीत यादव, गोगा पाल, उतम गोड़ , मुखिया प्रतिनिधि गिलटु राय, रामप्रीत प्रसाद , नवल किशोर यादव, दिलीप सिंह, राजीव कुमार पाण्डेय सहित सभी मुखिया उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें