Siwan News: सिवान पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे जिले के टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल अमर यादव को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. इस बात की जानकारी एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन व थाना अध्यक्ष छोटन कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.
लूट की योजना बनाते गिरफ्तार
एसडीपीओ ने बताया कि जिले के टॉप 10 में शामिल कुख्यात अपराधी अमर यादव थाना क्षेत्र के रामचन्द्रापुर गांव का रहने वाला है. सोमवार की शाम में थाना क्षेत्र के रामचंद्रापुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास एक बड़े लूट की योजना बना रहा था. इसके बारे में किसी ने पुलिस को सूचना दे दी.
हथियार और कारतूस बरामद
सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी छोटन कुमार, एसआई मोहित मोहन, भरत राम, एएसआई राजकुमार कश्यप ने छापेमारी कर लूटी गई एक बाइक, एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद कई मामलों का खुलासा हुआ है.
इसे भी पढ़ें : Buxar News: शराब तस्करों ने की थी 2 RPF जवानों की हत्या, पुलिस ने मुठभेड़ में एक आरोपी को मारी गोली
कई कांडों में जा चुका है जेल
एसडीपीओ ने बताया कि यह अपराधी कई कांडो में जेल जा चुका है. इसके ऊपर दरौंदा थाना कांड संख्या 86/23 में मारपीट का मामला दर्ज है. इसके बाद थाना कांड संख्या 89/23 में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. वहीं थाना कांड संख्या 52/22 एवं थाना कांड संख्या 352/24 में चाकूबाजी कर जान से मारने का मामला दर्ज है. पुलिस ने बताया कि हथियार के साथ गिरफ्तारी मामले में पुलिस ने थाना कांड संख्या 380/24 में प्राथमिकी दर्ज कर सीवान न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
तेजस्वी यादव ने जातीय जनगणना पर चिराग पासवान को घेरा