21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव के पहले चरण में 575 ने भरे पर्चे

जिले में बुधवार को पैक्स चुनाव के प्रथन चरण का नामांकन सपाप्त हो गया. पहले चरण में अध्यक्ष व सदस्य के लिए 575 लोगों ने पर्चा भरा. बुधवार को पहले व द्वितीय चरण में 325 पर्चा दाखिल किया गया. प्रथम चरण के लिये 230 व द्वितीय चरण के लिए 95 नामांकन पत्र दाखिल किया गया.

सीवान. जिले में बुधवार को पैक्स चुनाव के प्रथन चरण का नामांकन सपाप्त हो गया. पहले चरण में अध्यक्ष व सदस्य के लिए 575 लोगों ने पर्चा भरा. बुधवार को पहले व द्वितीय चरण में 325 पर्चा दाखिल किया गया. प्रथम चरण के लिये 230 व द्वितीय चरण के लिए 95 नामांकन पत्र दाखिल किया गया. इसमें महाराजगंज में 16, दरौंदा में 16, लकडी नबीगंज में 17, पचरूखी में46, गोरेयाकोठी में 70, बसंतपुर में 46, नौतन में 41 और भगवानपुर हाट में 73 नामांकन पत्र दाखिल किया गया . दूसरे चरण में 27 नवंबर को मतदान होगा. . इसके लिए 16 नवंबर तक नामजदगी के पर्चे दाखिल किए जाएंगे. दूसरे चरण के चुनाव में कुल 99 हजार 17 मतदाता मतों का प्रयोग करेंगे और कुल मतदान केंद्र 158 बनाये गये हैं. यहां 42 पैक्सों का चुनाव संपन्न कराया जाना है. पचरुखी में पहले दिन 46 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया पचरुखी. पैक्स चुनाव को ले प्रथम दिन अध्यक्ष सहित कुल 46 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया. बुधवार को अध्यक्ष पद के 13 व कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 33 यथा सामान्य वर्ग के लिए 12, एससी 07, इबीसी 08 व बीसी के लिए 06 सहित कुल 46 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार ने सभी अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र लिया. गौरतलब हो कि पचरुखी में कुल 13 पैक्सों सरौती, पचरुखी, सुरवाला, उखाई, भटवलिया, महुआरी, पपौर, सहलौर, पिपरा, भरतपुरा, तरवारा, जसौली, पचरुखी में 26 नवंबर को पैक्स चुनाव होना निर्धारित है. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ वैभव शुक्ल ने बताया कि अभ्यर्थियों का नामांकन 16 नवंबर तक चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें