28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरयू में डूबे पॉलिटेक्निक के छात्र रौशन का शव बरामद

सिसवन. प्रखंड के सिसवन स्थित सरयू नदी में डूबे पॉलिटेक्निक कॉलेज के दूसरे छात्र का शव पुलिस ने दूसरे दिन सोमवार को नदी से बरामद कर लिया. गौरतलब हो कि सिसवन स्थित सरयू नदी में रविवार की सुबह नहाने गए पॉलिटेक्निक के सात छात्रों में से दो छात्र डूब गये थे. जिसमें से एक छात्र का शव उसी बरामद कर लिया गया था, जबकि उसके साथी की तलाश जारी था. मृतक छात्र जहानाबाद का अभिषेक कुमार के पुत्र रौशन कुमार है.

सिसवन. प्रखंड के सिसवन स्थित सरयू नदी में डूबे पॉलिटेक्निक कॉलेज के दूसरे छात्र का शव पुलिस ने दूसरे दिन सोमवार को नदी से बरामद कर लिया. गौरतलब हो कि सिसवन स्थित सरयू नदी में रविवार की सुबह नहाने गए पॉलिटेक्निक के सात छात्रों में से दो छात्र डूब गये थे. जिसमें से एक छात्र का शव उसी बरामद कर लिया गया था, जबकि उसके साथी की तलाश जारी था. मृतक छात्र जहानाबाद का अभिषेक कुमार के पुत्र रौशन कुमार है. घटना के दूसरे दीन एसडीआरएफ की टीम सुबह से हीं सर्च अभियान शुरु किया था. वहीं गोताखोरों की टीम ड्रोन कैमरे की भी मदद भी ले रही थी. सीओ पंकज कुमार ने बताया कि घटना स्थल के दोनों तरफ दो दो किलोमीटर तक नदी की धारा में ड्रोन कैमरा के माध्यम से डूबे छात्र की तलाश की गई, जिसमें काफी खोजबीन के बाद घटनास्थल से पूरब कठिया बाबा के समीप नदी से छात्र का शव बरामद हुआ. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेजा दिया. भाई को इंजीनियर के रूप देखने का सपना अधूरा रह गयाअपने भाई के मौत की सूचना पर कॉलेज कैंपस पहुंची बहनों ने मृतक भाई के बारे में जानकारी देते हुये फफक उठी. जहानाबाद से पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंची बहन सोनम ने बताया कि रौशन तीन भाई बहन में सबसे छोटा था. भाई को इंजीनियर के रूप देखने का उनका सपना अधूरा रह गया. इतना कहकर वह फफक पड़ी. भाई के शव के लिए बहन सुबह से घटना स्थल पर परिवार व रिश्तेदारों के साथ मौजूद रहीं. उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहें थे. छात्रावास में दूसरे दिन पसरा रहा सन्नाटा, बंद रहा पठन पाठन पॉलिटेक्निक के छात्र के सरयू नदी में नहाने के दौरान डूब जाने से मौत के दूसरे दिन सोमवार को कॉलेज परिसर स्थित छात्रावास में दूसरे दिन भी सन्नाटा पसरा रहा. सोमवार को कॉलेज में पठन पाठन भी बंद रहा. छात्रावास में रह रहे छात्रों ने बताया कि सोमवार कॉलेज में एटेंडेंस के बाद पठन पाठन बंद रहा. छात्रों ने बताया कि मृतक रौशन छात्रावास 2 के कमरा नं 309 मे रहता था. छात्रों की मौत मामले में यूडी केस दर्ज सरयू नदी में नहाने के दौरान पॉलिटेक्निक के को छात्र को डूबने से मौत मामले मे पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. इस मामले में मृत छात्र सुजीत कुमार के पिता देवेंद्र गुप्ता और रौशन कुमार के पिता अभिषेक कुमार के आवेदन पर पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है. कॉलेज में मौन रहकर दी गई मृत छात्रों को श्रद्धांजलि सिसवन. प्रखंड के बावनडीह स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ने वाले दो छात्रों की रविवार की सुबह सरयू नदी में नहाने के दौरान डूबकर मौत हो जाने पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कॉलेज कैंपस में सोमवार को शोक सभा का आयोजन किया गया. छात्रों की मौत पर प्राध्यापक और कॉलेज के कर्मचारियों के साथ छात्र छात्राओं ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया. प्राचार्य डॉ प्रवीण पचौरी ने शोक प्रस्ताव पढ़ा. प्राचार्य ने सभी छात्रों से अपील करते हुए कहा कि वह किसी भी स्थिति में नदी किनारे ऐसे संवेदनशील स्थानों पर नहीं जाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें