20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व के विवाद में पप्पू व रंजीत की हुई हत्या

नौतन थाना क्षेत्र के मैरवा- नौतन मुख्य मार्ग पर रामगढ़ बलवा नहर पुल के समीप मंगलवार की रात अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार दी थी.जिसमे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर निवासी रंजीत की घटनास्थल पर मौत हो गयी थी और उसका साथी लखरांव निवासी पप्पू घायल था.जिसका इलाज गोरखपुर में चल रहा था जहां शनिवार की संध्या उसकी भी मौत हो गई.

संवाददाता,सीवान. नौतन थाना क्षेत्र के मैरवा- नौतन मुख्य मार्ग पर रामगढ़ बलवा नहर पुल के समीप मंगलवार की रात अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार दी थी.जिसमे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर निवासी रंजीत की घटनास्थल पर मौत हो गयी थी और उसका साथी लखरांव निवासी पप्पू घायल था.जिसका इलाज गोरखपुर में चल रहा था जहां शनिवार की संध्या उसकी भी मौत हो गई. इधर इस हत्या मामले में मृतक पप्पू की मां लखरांव निवासी चन्द्रावती देवी ने तीन नामजद अजित यादव,गनेश यादव और करन यादव व अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई हैं. प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि पांच नवम्बर की संध्या मेरा पुत्र पप्पू और उसका दोस्त रंजीत घूमने के लिए निकले.जहां बलवां पुल के समीप रंजीत और पप्पू की गोली मार दिया गया.जहां रंजीत की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.जबकि पप्पू घायल हो गया जिसका इलाज गोरखपुर में चल रहा था जहां उसकी भी मौत हो गयी. इधर पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तारी में जुटी हुई हैं. पूर्व में भी जान से मारने की मिली थी धमकी मृतक पप्पू की मां चन्द्रावती देवी ने बताया है कि पूर्व में पप्पू के साथ मारपीट हुई थी.जिसका समझौता हुआ था.हालांकि बार बार जान से मारने की धमकी मिल रही थी और अंत मे गोली मार कर हत्या कर दी गयी.इधर पप्पू की मौत के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया हैं. मामले में नौतन थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि प्राथमिक दर्ज कर ली गयी हैं.घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें