संवाददाता ,सीवान:सदर प्रखंड के 16 पैक्स की मतगणना बुधवार की सुबह आठ बजे से शुरू हुई अधिकांश पैक्सो के परिणाम घोषित कर दिये गये़ देर शाम तक मतगणना के आये परिणाम के अनुसार सीवान सदर प्रखंड की जनता ने पैक्स चुनाव में अधिकांश पुराने चेहरे पर ही अपना भरोसा जताया है़ इस चुनाव में सीवान सदर प्रखंड प्रमुख पति पेशकार बैठा सरावें पैक्स से अध्यक्ष पद का चुनाव हार गये है़ वहीं को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष रामायण चौधरी ने बरहन पैक्स से जीत दर्ज की है़ मतगणना बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित जीएम उच्च विद्यालय परिसर में बने मतगणना केंद्र पर हुई. मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये थे़ दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी थी़ सीवान सदर प्रखंड के बरहन पैक्स से लगातार चौथी बार को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष रामायण चौधरी ने जीत दर्ज की है़ उनके जीत के बाद समर्थकों ने फूल माला पहनाकर जीत का जश्न मनाया़ वहीं भंटापोखर पैक्स से अमित कुमार सिंह ने भी चौथी बार जीत दर्ज की है़ महुआरी पैक्स से भी गुरू शंकर प्रसाद ने भी लगातार चार बार जीत दर्ज कर इतिहास रचा है़ टड़वा पैक्स से नागेंद्र यादव,पिठौरी जयराम चौधरी, मकरियार मजिस्टर यादव, नथूछाप अभिनय चौबे, रामापाली पैक्स से बेबी खातून, कर्णपुरा पैक्स से सरवर खान, ओरमा मुकुंद पैक्स से राजेंद्र सिंह, चनौर पैक्स से शेर खान, धनौती पैक्स से रामांती देवी, सरसर पैक्स से शंभूनाथ सिंह, बलेथा पैक्स से बबिता देवी ,सरावें पैक्स से सोनल देवी ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है