25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजल्ट कार्ड वितरण के दौरान अफरातफरी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के बीच अपना रिजल्ट कार्ड प्राप्त करने को लेकर धक्का मुक्की कर लिया. बताया जाता है कि जिले में कुल 8081 अभ्यर्थियों के बीच चार सितंबर तक रिजल्ट कार्ड का वितरण करना है.

सीवान. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के बीच अपना रिजल्ट कार्ड प्राप्त करने को लेकर धक्का मुक्की कर लिया. बताया जाता है कि जिले में कुल 8081 अभ्यर्थियों के बीच चार सितंबर तक रिजल्ट कार्ड का वितरण करना है. इसी कड़ी में सोमवार को कुछ एक हजार अभ्यर्थियों के बीच रिजल्ट कार्ड वितरण के लिए शाम को चार से छह बजे से डीइओ कार्यालय बुलाया गया था. चूकि अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा होने व शाम का समय होने के कारण विद्यालय बंद होने के बाद भारी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी डीइओ कार्यालय पहुंच गए. जिससे कार्यालय में शिक्षकों की भारी भीड़ उमड पड़ी. इतना ही नहीं वितरण काउंटर की संख्या मात्र दो होने से अभ्यर्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. ऐसे में शाम का समय होने व पहले रिजल्ट कार्ड प्राप्त कर घर पहुंचने की होड़ में शिक्षकों के बीच धक्का मुक्की हो गयी. कई शिक्षकों ने आरोप लगाया कि जब शिक्षकों की संख्या ज्यादा थी व पहले से डीइओ कार्यालय को जानकारी थी तो काउंटर की संख्या बढानी चाहिए थी. हालांकि देर शाम तक शिक्षकों के बीच रिजल्ट का वितरण जारी रहा. जबकि सबसे ज्यादा परेशानी महिला शिक्षकों को हुई, जो स्कूल बंद होने के पश्चात रिजल्ट प्राप्त करने डीइओ कार्यालय पहुंची थी और उन्हें घर जाने में रात हो रही थी. वहीं डीइओ अशोक कुमार पांडे ने बताया कि शिक्षकों की संख्या अधिक होने के कारण कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा, बावजूद कर्मियों की सहायता से सभी अभ्यर्थियों के बीच देर शाम तक रिजल्ट कार्ड का वितरण किया गया. बताते चलें कि आज मंगलवार को वर्ग नौ से दस व वर्ग 11 से 12 के रौल नंबर 14210100051 से 14211710899 के 704 अथ्यर्थियों के बीच रिजलट कार्ड का वितरण होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें