17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोशनी का पर्व दीपावली आज

जिले में सुख, समृद्धि और वैभव के प्रतीक प्रकाश का पर्व दीपावली गुरुवार को मनायी जायेगी, धन और सौभाग्य की अधिष्ठात्री महालक्ष्मी को प्रसन्न करने का यह खास दिन है. प्रथम पूज्य मंगल के देवता गणेश, लाभ व समृद्धि की देवी महालक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा-अर्चना करेंगे.

सीवान.जिले में सुख, समृद्धि और वैभव के प्रतीक प्रकाश का पर्व दीपावली गुरुवार को मनायी जायेगी, धन और सौभाग्य की अधिष्ठात्री महालक्ष्मी को प्रसन्न करने का यह खास दिन है. प्रथम पूज्य मंगल के देवता गणेश, लाभ व समृद्धि की देवी महालक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा-अर्चना करेंगे. बुधवार की संध्या जिला के लोगों ने यम का दीप जलाया. दीवाली को लेकर मिठाईयों का बाजार भी गर्म था. साथ ही गणेश व लक्ष्मी की मूर्ति को खरीदने के लिए लोगों की भीड़ दुकानों पर जुटी रही. – 40 से लेकर 1550 रुपये तक कि प्रतिमा हैं उपलब्ध जिले में पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष मिट्टी के प्रतिमा की सर्वाधिक मांग है. कोई गोल्डन प्रतिमा तो कोई केवल मिट्टी के प्रतिमा को पसंद कर रहा था. परंतु खास बात यह रही कि इस वर्ष नई नई डिजाइन की मूर्तियों को बिक्री के लिये दुकानदारों ने परोसा है. मिट्टी के गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा 40 रुपये से लेकर 1550 रुपये तक उपलब्ध है.ग्राहक डेकोरेट मूर्तियां भी काफी पसंद कर रहे हैं. अधिकतर लोग 100 रुपये तक की प्रतिमा को पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा चुंदरी व माला आदि की बिक्री भी हो रही है.   दीपावली पर 90 लाख से अधिक रहा दीये का कोरोबार इस बार की दीपावली में मिट्टी के कारोबार में तेजी देखी जा रही है. कुम्हार सुनील पंडित,मंटु पंडित,गाया प्रजापति ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार मिट्टी के कारोबार में 30 फीसदी बढ़ोतरी हुई है और बाजार में मिट्टी के बनाये गये दिये अच्छी कीमतों में बिक रही है. उन्होंने यह भी बताया कि इस बार जिले में तकरीबन 90 लाख रूपए से अधिक के मिट्टी के कारोबार की उम्मीद है. अब रेडीमेट रंगोली का क्रेज बढ़ा हुआ दिखा. इन्हें कहीं भी आसानी से चिपकाया जा सकता है.इनकी कीमत 10 से 500 रुपये तक है. रंगोली स्टीकर खरीदने के लिये भी दुकानों पर भीड़ रही. कृत्रिम फूलों की रही डिमांड दीपावली को लेकर घरों को सजाने के लिए कृत्रिम फूलों की मांग ज्यादा हो गई है. हालांकि बाजार में कोलकाता व अन्य जगहों से भी प्राकृतिक फूल कारोबारियों ने मंगीा रखा है.लेकिन उनकी कीमत ज्यादा होने के कारण लोग ज्यादातर कृत्रिम पसंद कर रहे हैं. यही कारण है कि बाजार में सजावटी फूलों के दुकानों पर अधिक दिखाई दे रही है. यहां बड़ी मस्जिद ,टेलहट्टा बाजार, बड़ी मस्जिद के पीछे, श्रद्धानंद बाजार, श्रीनगर, महादेवा ,शेखर सिनेमा के समीप स्थित दुकानों में बिक्री के लिए रखा गया है. सुरक्षा में तैनात रहेगी पुलिस मार्केट में भीड़ को देखते हुए पुलिस की तैनाती को लेकर अधिकारियों ने निर्देश जारी किया है .पुलिसिया जानकारी के अनुसार शहर से लेकर देहात क्षेत्रों में भी खासकर इलेक्ट्रॉनिक व ज्वेलर्स के दुकानों के समीप कड़ी निगरानी रखने की बात कही गई. इस बाबत नगर थानाध्यक्ष राजू कुमार,मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह तैनात है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें