24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल के ओटी व वार्डों में घुसा बारिश का पानी

शनिवार की सुबह हुई तेज बारिश से सदर अस्पताल के पुरुष वार्ड,महिला वार्ड, ओटी रूम,एआरटी ऑफिस,एक्सरे कक्ष सहित कई विभागों में पानी प्रवेश कर गया.सदर अस्पताल परिसर में लगभग घुटनों तक बरसात का पानी लग जाने के कारण एसएनसीयू एवं ओपीडी में मरीजों को जाने में काफी परेशानी हुई.

सीवान. शनिवार की सुबह हुई तेज बारिश से सदर अस्पताल के पुरुष वार्ड,महिला वार्ड, ओटी रूम,एआरटी ऑफिस,एक्सरे कक्ष सहित कई विभागों में पानी प्रवेश कर गया.सदर अस्पताल परिसर में लगभग घुटनों तक बरसात का पानी लग जाने के कारण एसएनसीयू एवं ओपीडी में मरीजों को जाने में काफी परेशानी हुई.सुबह ड्यूटी चेंज होने के बाद महिला डॉक्टर ड्यूटी करने आईं तो कैम्पस में घुटनों तक पानी देख परेशान हो गईं.सदर अस्पताल के ओटी में नालों का गंदा पानी प्रवेश कर गया था.इस कारण मरीजों का सिजेरियन नहीं हो सका. वार्ड में गंदा पानी आने से मरीज अस्पताल छोड़ गये घर सदर अस्पताल में महिला व पुरुष वार्ड में बरसात के कारण नाले का गंदा पानी आने से भर्ती मरीज परेशान हो गए.सदर अस्पताल के पुरुष वार्ड में भर्ती लगभग दो दर्जन से अधिक मरीज अस्पताल छोड़कर घर चले गए. पुरुष वार्ड में एक कैदी एवं एक लावारिश मरीज ही बचे थे. वहीं महिला वार्ड में सामान्य प्रसव वाली महिला मरीज वार्ड में गंदा पानी आने से छोड़कर चली गईं. वहीं जिन महिलाओं का सिजेरियन हुआ था वे मजबूरी में वार्ड में थी. डॉक्टर एवं महिला स्वास्थ्यकर्मी भी गंदे पानी लगे वार्ड में मरीजों का इलाज करती रहीं. लेबर रूम के अंदर पानी का प्रवेश नहीं हुआ था. जिससे महिलाओं का सामान्य प्रसव का कार्य बाधित नहीं हुआ.सुबह में थोड़ी वारिश और हो जाती तो सामान्य प्रसव का कार्य भी बाधित हो जाता. स्वास्थ्य विभाग के सचिव की आने की सूचना पर सफाई कराने में जुटे अधिकारी शनिवार की सुबह सूचना मिली की स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सचिव संजय कुमार सिंह निरीक्षण करने सीवान पहुंच रहें हैं, विभाग में हड़कंप मच गया. प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर ओमप्रकाश लाल सदर अस्पताल पहुंचे तथा स्वास्थ्यकर्मियों को सफाई करवाने का निर्देश दिया. उन्होंने अपनी देख रेख में पहले पुरुष वार्ड उसके बाद महिला वार्ड की सफाई करवाया. सफाई कर्मियों ने पंप लगाकर परिसर में लगे पानी को निकालने में जुटे रहे. स्वास्थ्य सचिव के आने के पहले सफाईकर्मियों द्वारा बहुत हद तक सदर अस्पताल की सफाई काम चलने लायक कर दिया था. जल जमाव के कारण स्वास्थ्य सचिव ने नहीं किया सदर अस्पताल का निरीक्षण स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सचिव संजय कुमार सिंह शनिवार को अपराह्न सवा बारह बजे सदर अस्पताल पहुंचे. उनके साथ जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता भी थे. बताया जाता है कि सदर अस्पताल के 150 बेड के निर्माणाधीन मॉडल अस्पताल भवन एवं सदर अस्पताल का निरीक्षण सचिव द्वारा किया जाना था. लेकिन सदर अस्पताल में जल जमाव के कारण स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बातचीत करने के बाद कलेक्ट्रेट को चले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें