19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सगे भाइयों को मारी चाकू, एक की मौत, दूसरा घायल

दरौंदा. तेज गति से बाइक चलाने पर मना किया तो हमलावरों ने दो सगे भाइयों को चाकू से गोद दिया. जिसमें एक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मामला थाना क्षेत्र के बेला गोविंदापुर गांव का है.घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की देर शाम अवध किशोर शर्मा के पुत्र 21 वर्षीय विक्की कुमार शर्मा व 19 वर्षीय विशाल कुमार शर्मा अपनी बहन की शादी की तैयारी में लगे थे.

दरौंदा. तेज गति से बाइक चलाने पर मना किया तो हमलावरों ने दो सगे भाइयों को चाकू से गोद दिया. जिसमें एक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मामला थाना क्षेत्र के बेला गोविंदापुर गांव का है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की देर शाम अवध किशोर शर्मा के पुत्र 21 वर्षीय विक्की कुमार शर्मा व 19 वर्षीय विशाल कुमार शर्मा अपनी बहन की शादी की तैयारी में लगे थे. 13 नवंबर को बहन की तिलक जानी थी. 16 नवंबर को शादी है. दोनों भाई सोमवार की देर शाम दरवाजे पर मिट्टी भराई का काम कर रहे थे. इसी दौरान पड़ोस का एक युवक तेज रफ्तार से बाइक लेकर पहुंचा. विक्की कुमार शर्मा ने तेज बाइक चलाने से मना किया. जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद मारपीट का रूप ले लिया. बाइक सवार पड़ोसी युवक ने विक्की पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू विक्की के छाती एवं पेट में लग गई. वह घटना स्थल पर गिर गया. इधर अपने भाई को बचाने गए विशाल कुमार शर्मा को भी युवक ने चाकू मारकर घायल कर दिया. दोनों घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने विक्की कुमार शर्मा को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल दूसरे भाई विशाल कुमार शर्मा को गंभीर स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, सर्किल इंस्पेक्टर, थाना अध्यक्ष छोटन कुमार ने अस्पताल पहुंच घटना की जानकारी लिया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. बहन की शादी की खुशी पलभर में मातम में बदला हादसे के बाद अवध किशोर शर्मा के पुत्री के शादी की खुशियां पलभर में मातम में तब्दील हो गयी. इधर अपने भाई की मौत पर बहन सहित परिजन का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस आठ लोगों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ बेला गोविंदापुर में हुई चाकूबाजी की घटना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंच कर परिजनों से पूछताछ की. परिजनों द्वारा एक दर्जन लोगों का नाम बताने के बाद एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने एक टीम गठित किया. जिसके बाद थानाध्यक्ष छोटन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी करते हुए आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. परिजनों ने नौ को किया नामजद- चाकू मारकर बेटे की हत्या मामले में पिता अवध किशोर शर्मा ने नौ लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. पिता ने जिनको आरोपित किया है, उसमें सन्नी कुमार महतो, मनोज महतो, सुदीश महतो, रोहित महतो, जोशी महतो, छोटू महतो, सनोज महतो, नितेश महतो एवं प्रिंस महतो शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें