संवाददाता, बड़हरिया. ऐतिहासिक बड़हरिया महावीरी मेला,तेतहली व हरदियां महावीरी मेला को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर बुधवार को थाना परिसर मेंं शांति समिति की बैठक हुई. एसडीओ सुनील कुमार व एसडीपीओ अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शांति पूर्ण तरीके मेला संपन्न कराने को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए सदर एसडीओ ने कहा कि किसी भी आयोजन की सफलता उसके शांति पूर्वक संपन्न हो जाने पर ही निर्भर करता है. प्रशासन की जिम्मेवारी मेला को सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्वक संपन्न कराना है,ताकि हमारा आपसी भाईचारा व सौहार्द बना रहे . इसमें सबका सहयोग अपेक्षित है. महावीरी मेला व जुलूस को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए समाज के सभी लोगों आगे आना होगा. एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि हरदियांं मेला का पूर्व के इतिहास को देखते हुए पुलिस शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखे हुए है. उन्होंने कहा कि तमाम संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे व मजिस्ट्रेट के पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बल की नियुक्ति की जायेगी. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रूपेश कुमार वर्मा ने मेला में अखड़ा को शांतिपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारे के साथ निकालने की अपील की. बीडीओ संदीप कुमार ने कहा कि हमारी कोशिश होनी चाहिए कि आपसी सौहार्द व भाईचारे पर आंंच न आये. सीओ सरफराज अहमद कहा कि सभी पर्व हमें जोड़ने के लिए आते है. विदित हो कि तेतहली के महावीरी मेला के तहत 13 सितंबर की रात में जुलूस व 14 सितंबर को दिन में मेला लगेगा. ऐतिहासिक बड़हरिया महावीरी मेला के तहत 14 सितंबर की रात में जुलूस निकलेगा व 15 सितंबर को रामजानकी मठ परिसर में मेला का आयोजन होगा. वही 16 सितंबर को हरदियांं महावीरी मेला का आयोजन किया जाएगा.मौके पर भाजपा नेता डॉ अनिल गिरि,मुखिया प्रतिनिधि बाल्मीकि कुमार अश्विनी, पूर्व मुखिया वीरेंद्र साह,सुनील चंद्रवंशी,बीडीसी सदस्य मकसूद आलम, पूर्व जिला पार्षद जुल्फिकार अहमद उर्फ मीठू बाबू,रामनारायण चौरसिया, हाजी नूर आलम, गौतम कुशवाहा, सूफी शमशाद अली,मनोज कुशवाहा, प्रदीप यादव, यासीन कुरैशी, मनोज कुशवाहा, मनोज महतो,गुड्डू सोनी,केसर श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य व जनप्रतिनिधि मौजूद थे. मंगलवार को भी शांति समिति की बैठक हुई हुई थी, पर कुछ मुद्दों पर स्थानीय प्रशासन व मेला समिति के सदस्यों के सहमति नहीं बन पायी थी.जिसके चलते पुन: दूसरे दिन बैठक आयोजित की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है