17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक में शिक्षा और राजस्व विभाग में गड़बड़ी को लेकर हंगामा

गुठनी. प्रखंड मुख्यालय स्थित इ किसान भवन में शुक्रवार की दोपहर पंचायत समिति की बैठक प्रमुख विंध्यवासनी नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सरकार के नीतियों को लेकर बीपीआरओ कुमार कार्तिकेय ने पक्ष रखा और बैठक में मौजूद सभी लोगों से सदन को सुचारू रूप से चलने का आग्रह किया.

गुठनी. प्रखंड मुख्यालय स्थित इ किसान भवन में शुक्रवार की दोपहर पंचायत समिति की बैठक प्रमुख विंध्यवासनी नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सरकार के नीतियों को लेकर बीपीआरओ कुमार कार्तिकेय ने पक्ष रखा और बैठक में मौजूद सभी लोगों से सदन को सुचारू रूप से चलने का आग्रह किया. बैठक की शुरुआत में मुखिया अमित चतुर्वेदी, मुखिया विजय सिंह, ललन राय, मुखिया नवमीलाल, बीडीसी बाल्मिकी राम ने शिक्षा विभाग में व्याप्त गड़बड़ी पर सवाल उठाया. जिस पर बीएओ तारकेश्वर गुप्ता ने उनको इसकी जानकारी दी. लेकिन मुखिया, बीडीसी द्वारा उनका विरोध किया गया. मुखिया नवमी लाल व अमित चतुर्वेदी, बीडीसी विनीत तिवारी, रविंद्र पासवान ने राजस्व विभाग द्वारा लोगों के जमीन को जमाबंदी, दाखिल खारिज, रशीद, जमीन पैमाइश में पैसा वसूलने पर नाराजगी व्यक्त किया गया. बैठक में आपूर्ति , शिक्षा , पुलिस , राजस्व विभाग, बाल विकास विभाग से संबंधित सवाल पूछे गये. राजस्व वसूली और जमीन के मामले में सदस्यों में दिखी एकजुटता शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक में राजस्व विभाग में हो रही वसूली पर चिंता जताई और सीओ, बीपीआरओ से इस मामले में जांच की मांग किया. सभी सदस्यों ने बीपीआरओ और प्रमुख के समक्ष खारिज दाखिल में वसूली, निवास, जात, आय, परिमार्जन, एलपीसी सहित सभी कामों में राजस्व कर्मियों की मनमानी करने का आरोप लगाया. उनका कहना था कि ऑफिस में बिचौलियों के माध्यम से खुलेआम आम लोगों से वसूली की जा रही है. जिस पर अधिकारी भी चुप्पी साधे हुए हैं. अधिकारियों की बैठक न आने से नाराज थे सदस्य- शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक में आधा दर्जन से अधिक अधिकारी मौजूद नहीं थे. जिससे बैठक में मौजूद लोगों ने इन पर कार्रवाई करने की मांग किया. प्रखंड मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में जेई योगेश कुमार, खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी मो. नेशार, एसडीओ नहर, एडीओ फ्लड समेत अन्य विभाग के पदाधिकारी बैठक में अनुपस्थित रहे. बीपीआरओ कुमार कार्तिकेय ने बताया कि सूचना पत्र के माध्यम से लिखित तौर पर दिया गया था. बैठक में जो भी प्रस्ताव आया है. उस पर काम किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें