16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Siwan News : आपसी विवाद में चली गोली, पिता-पुत्र को लगी गोली एक हुयी मौत 

Siwan News : सिवान में आपसी विवाद में जमकर चली गोली, पिता-पुत्र को लगी गोली जिसमें एक ही हुयी मौत, दूसरा गंभीर रूप से हुआ घायल. बताए जा रहे हैं। जिसमें पुत्र की मौत हो गयी है, तो पिता बुरी तह से ज़ख़्मी हो गए हैं. घायल पिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना सिवान के दरौली थाना क्षेत्र के कनैला गांव की है. 

Siwan News : सीवान में आपसी विवाद में सोमवार को पड़ोसी ने बाप -बेटे पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गोली लगने के बाद बाप-बेटे दोनों घटना स्थल पर गिर गये. गोलीबारी में जख्मी पिता ओसिहर अंसारी की हालत चिंताजनक है, वहीं बेटा संटू आलम की मौत हो गयी. मामला जिले के दरौली थाना क्षेत्र के कनैला गांव का है.

आरोपी के तलाश में जुटी पुलिस

इस घटना में फ़रार आरोपी के तलाश में पुलिस जुटी है.  पुलिस ने आरोपी के भाई और परिजन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.  मृतक की पहचान 24 वर्षीय संटू आलम के रूप में की गई है.  मृतक मख़्दूम सराय थाना क्षेत्र के केजीएन कॉलोनी का निवासी था. वहीं घायल पिता 45 वर्षीय ओसिहर अंसारी है. जानकारी के अनुसार ओसिहर अंसारी का कनैला गांव में नानी का घर है. यहां ओसिहर की कुछ जमीन है.  इस जमीन को लेकर पड़ोसियों से विवाद चल रहा था. उसी विवाद के सिलसिले में आज संटू आलम और ओसिहर कनैला गांव गए थे.  इसी दौरान पड़ोसी ने उनपर फायरिंग कर दी.

पड़ोसी से विवाद में चली गोली

घायल ओसिहर अंसारी ने बताया कि मैंने अपना खेत बटाई पर दिया है. मेरे पड़ोसी बटाईदार को खेत जोतने नहीं दे रहे थे. इसको लेकर मैं बातचीत करने आया था.  मैंने उनसे कहा कि जब यह जमीन मेरी है तो आप इसे खेत जोतने से क्यों रोक रहे हैं? तभी सामने से मनोव्वर अंसारी उर्फ गोलू अंसारी बंदूक लेकर आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे.

BPSC TRE 3.O Exam : BPSC ने की तैयारी, अब पेपर लीक कराना होगा मुश्किल…जानिए कैसे ?

जांच में विवाद का पता चला

पड़ोसी इरफान अंसारी ने बताया कि संटू और उनके पिता के ऊपर गोली चला दी है. गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. उनको लेकर अस्पताल पहुंचे. वही मैरवा डीएसपी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कार्रवाई के लिए पुलिस मौके पर पहुंची. जांच में विवाद का पता चला है. तसौर उर्फ गोलू अंसारी ने संटू अंसारी और ओसियर अंसारी पर गोली चलाई है. घटना के बाद तसौर उर्फ गोलू अंसारी फरार है. आरोपी के भाई और एक अन्य परिजन को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.  घटनास्थल को संरक्षित कर FSL टीम को सूचित किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें