बड़हरिया (सीवान). थाना क्षेत्र के लकड़ी बाजार के बाघवा मार्केट में ग्रामीण बैंक के बगल में स्थित एक जनरल स्टोर में शाॅर्ट सर्किट से आग लग गयी. बताया जाता है कि जनरल स्टोर में आग करीब चार बजे सुबह में लगी. लेकिन बाजारवासियों को आग लगने का पता शुक्रवार की सुबह छह बजे चला. जब पूरी आग फैल गयी और धुआं उठने लगा, तो बाजारवासियों ने दुकानदार को सूचना दी व दुकानदार के आने पर दुकान का शटर तोड़कर ग्रामीणों व बाजारवासियों ने आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था. अलबत्ता, बाजारवासियों की सूचना पर फायर ब्रिगेड का वाहन भी पहुंचा, लेकिन, तबतक सब कुछ जलकर स्वाहा हो गया. दुकानदार के अनुसार अगलगी से उसकी दुकान में रखे नकद सहित 16-20 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया. विदित हो कि थाना क्षेत्र के नूराहाता गांव के साहब लाल कुशवाहा की लकड़ी बाजार के बाघ मार्केट में स्थित सोनू शृंगार व जनरल स्टोर नामक दुकान में करीब चार बजे भोर में आग लग गयी. दुकानदार साहब लाल कुशवाहा ने बताया कि गुरुवार की दो बजे रात तक वे अपने परिजनों के साथ दुकान पर ही थे. शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे बाजार के दुकानदारों ने उन्हें आग लगने की जानकारी दी. दुकान का शटर तोड़कर आग बुझायी गयी. उन्होंने बताया कि उनकी 15 से 20 लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी है. इसमें शृंगार के सामान के साथ कॉपी-किताबें रखी थीं, जिसके चलते आग लगते ही सबकुछ जलकर राख हो गया. दरअसल, दुकान से निकलती आग की लपटों को देख आसपास के दुकानदारों ने मोबाइल पर दुकानदार को जानकारी दी. हालांकि घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड कर्मी भी पहुंच गये, लेकिन तबतक देर हो चुकी थी. पीड़ित दुकानदार ने नुकसान की भरपाई के लिए प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगायी है. संवाद प्रेषण तक दुकानदार ने पुलिस को आवेदन नहीं दिया था. बहरहाल, अगलगी से दिवाली की खुशियां गम में बदल गयी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है