17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Siwan News : मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने के लिए चार दिन चलेगा विशेष अभियान

Siwan News : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश में अर्हता तिथि पहली जनवरी, 2025 के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत 29 अक्तूबर से 28 नवंबर तक दावा-आपत्ति प्राप्त किये जाने हैं. इसके साथ ही संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत विशेष अभियान दिवस मनाने का भी निर्देश दिया गया है.

सीवान. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश में अर्हता तिथि पहली जनवरी, 2025 के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत 29 अक्तूबर से 28 नवंबर तक दावा-आपत्ति प्राप्त किये जाने हैं. इसके साथ ही संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत विशेष अभियान दिवस मनाने का भी निर्देश दिया गया है. इसी क्रम में क्रमशः दो एवं तीन नवंबर तथा 23 एवं 24 नवंबर को विशेष अभियान दिवस के रूप में मनाने का निर्देश भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिया गया है. इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता द्वारा जारी आदेश के जरिये विभिन्न स्तर के पदाधिकारी एवं कर्मियों को विशेष अभियान दिवस के सफल संचालन के लिए दायित्वों का निर्धारण कर इसका निर्वहन करने का निर्देश दिया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी दो नवंबर को विभिन्न मतदान केंद्रों पर भ्रमण कर संबंधित बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित कराया. सभी बीएलओ को (मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी) विशेष कैंप दिवस के अतिरिक्त प्रातः 7:30 से 8:30 बजे तक अनिवार्य रूप से मतदान केंद्रों पर पर्याप्त प्रपत्र (6,7,8)के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. विशेष अभियान दिवस के अवसर पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कम से कम 10 एवं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी- सह- प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, कार्यपालक अधिकारी नगर परिषद व नगर पंचायत कम से कम 20 मतदान केंद्रों का भ्रमण कर जिला निर्वाचन शाखा को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. जिला का लिंगानुपात 988 है. जबकि निर्वाचक सूची का लिंगानुपात 924 है. ऐसे में स्पष्ट है कि महिलाओं का निर्वाचक सूची में आनुपातिक रूप से नाम दर्ज नहीं है. वैसे 50-50 मतदान केंद्र (विधानसभा वार) जहां पर लिंगानुपात बेहद कम है, को चिन्हित करते हुए निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी के साथ बैठक कर लिंगानुपात में वृद्धि हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. निर्वाचक सूची में मृत, दोहरी प्रविष्टि एवं स्थायी रूप से विस्थापित निर्वाचकों के नामों का सूक्ष्मता से सत्यापन कराकर नियमानुसार उनका विलोपन की कार्रवाई निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

हसनपुरा में लगाया गया कैंप

हसनपुरा.

सभी बूथों पर बीएलओ द्वारा नये मतदाता जोड़ने संबंधित कैंप लगाया गया. यह कैंप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के क्रम में विशेष अभियान दिवस पर लगाया गया, जहां सभी मतदान केंद्रों पर नये मतदाताओं का नाम जोड़ने, हटाने और मतदाताओं की प्रविष्टि में सुधार से संबंधित जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें