सिसवन. सिसवन में ट्रांसफॉर्मर जलने व उसको बदलने में विभागीय लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने रविवार की सुबह महाराणा प्रताप चौक के पास प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया. जिससे यातायात तकरीबन दो घंटे तक बाधित हो गया. सड़क जाम के दौरान ग्रामीणों ने बिजली कंपनी के खिलाफ आक्रोश जताते हुए जमकर नारेबाजी किया. जाम से सिसवन से सीवान, रघुनाथपुर और ताजपुर की तरफ आवाजाही करीब दो घंटे तक पूरी तरह बाधित रहा. जिससे यात्रियों को काफी ज्यादा समस्याएं हुईं. आक्रोशित लोगों का कहना था कि बीते एक सप्ताह से ट्रांसफॉर्मर जला पड़ा है, लेकिन कंपनी उसे बदलने की जहमत नहीं उठा रहा है. ऐसी स्थिति में ग्रामीणों को उमस भरी गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बार बार शिकायत के बावजूद ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला जा रहा है. जिससे मजबूर होकर ग्रामीणों को सड़क पर उतरना पड़ा है. इधर सड़क जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. स्थानीय समाजसेवी रमेश प्रसाद, बिनोद प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष मुन्ना यादव सहित अन्य लोगों ने बिजली कंपनी के जेई से मोबाइल पर बात की. जेइ ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही ट्रांसफॉर्मर बदलवा दिया जाएगा. जिसके बाद ग्रामीण माने और सड़क से जाम हटा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है