संवाददाता,सीवान. जिले के 34 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में स्वास्थ्य मंत्री ने वर्चुअल मोड में इम्यूनाइजेशन कॉर्नर का उद्घाटन पटना के फुलवारी शरीफ के कुरकुरी एचडब्लूसी से दीप प्रज्वलित कर किया.महाराजगंज, मैरवा, नौतन और दरौली के एक- एक जबकि अन्य शेष सभी प्रखंडों में दो- दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के इम्यूनाइजेशन कॉर्नर में सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को सभी प्रकार के टीके लगाए जायेंगे. महाराजगंज प्रखंड के बलिया एचडब्लूसी उद्घाटन के दौरान वर्चुचल रूप से जुड़ा हुआ था. गौर गांव निवासी शहाबुद्दीन मियां और नजरा खातून की 45 दिन की मासूम बच्ची नसरीना खातून को उद्घाटन के बाद सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद और जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार सहित कई अन्य की उपस्थिति में प्रशिक्षित एएनएम अनसुइयां कुमारी द्वारा पहला टीका दिया गया. वहीं सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद ने कहा कि जीरो से 5 आयु वर्ग तक के सभी बच्चों सहित गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं के अलावा 16 आयु वर्ग तक के किशोर और किशोरियों को टीकाकाकृत किया गया.सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद ने कहा कि जिले के 34 चयनित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के टीकाकरण कॉर्नर पर सभी तरह के टीकाकरण की व्यवस्था उपलब्ध है. जिले में 88 प्रतिशत पूर्ण और संपूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य किया गया पूरा जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि जन्म के बाद से बच्चों को विभिन्न बीमारियों से ग्रसित होने का खतरा बना रहता है.यही शिशुओं के मृत्यु का सबसे बड़ा कारण होता है.नियमित टीकाकरण के माध्यम से बच्चों को सभी तरह के टीका लगाने से उनके शरीर में उन बीमारियों से लड़ने की क्षमता का विकास होता है. र जिले में 12 से 23 माह के 88 प्रतिशत बच्चों द्वारा संपूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है. कार्यक्रम में उपस्थित रहे पदधिकारी एमओआइसी डॉ बिपिन बिहारी सिन्हा, डीपीएम विशाल कुमार, डीएमएनई रवि शेखर, डीपीसी इमामुल होदा, नोडल अधिकारी डॉ.अमित चंद्र मिश्रा, डॉ. ललिता कुमारी, डब्ल्यूएचओ के आरआरटी डॉ. पुरुषोत्तम दानर, सिफार के डीपीसी धर्मेंद्र रस्तोगी, यूनिसेफ के एसएमसी कामरान खान, यूएनडीपी के मनोज कुमार, डब्ल्यूएचओ के क्षेत्र पर्यवेक्षक भृगुनाथ प्रसाद, डॉ.सुमित कुमार, बीएचएम मुजस्सम आलम, बीसीएम सरिता कुमारी, अशोक कुमार पप्पू, सीसीटी शाहिल अर्सलान सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है