17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशुनपुरा में एक साथ पहुंची चार लाशें

बड़हरिया. प्रखंड की भोपतपुर पंचायत के विशुनपुरा में बुधवार की सुबह साढ़े नौ बजे एंबुलेंस से चार लाशें पहुंची. इनमें विशुनपुरा के स्व दीनानाथ सिंह की पत्नी कौशल्या देवी, पुत्र मुकेश सिंह उर्फ गांधी जी, छोटी बहू रंजू देवी ( पत्नी राजन सिंह) व उनके साले के पुत्र मुन्नू कुमार सिंह का शव शामिल है. एक साथ चारों लाशों के पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया.

संवाददाता, बड़हरिया. प्रखंड की भोपतपुर पंचायत के विशुनपुरा में बुधवार की सुबह साढ़े नौ बजे एंबुलेंस से चार लाशें पहुंची. इनमें विशुनपुरा के स्व दीनानाथ सिंह की पत्नी कौशल्या देवी, पुत्र मुकेश सिंह उर्फ गांधी जी, छोटी बहू रंजू देवी ( पत्नी राजन सिंह) व उनके साले के पुत्र मुन्नू कुमार सिंह का शव शामिल है. एक साथ चारों लाशों के पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. विदित हो कि शनिवार को नोएडा में विशुनपुरा के दीनानाथ सिंह की लिफ्ट हादसे में मौत हो गयी थी. परिवार के लोग श्राद्ध करनेके लिए गांव आ रहे थे. इसी क्रम में सोमवार की सुबह में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में कौशल्या देवी व उनके भतीजे मुन्नू सिंह की मौत हो गयी और कई लोग घायल हो गये. मंगलवार को इलाज के क्रम में जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहे राजन सिंह की पत्नी रंजू देवी व स्व दीनानाथ सिंह के बड़े पुत्र मुकेश कुमार उर्फ गांधीजी की मौत हो गयी थी. बुधवार को विशुनपुरा के मरघट में कौशल्या देवी, मुकेश कुमार सिंह उर्फ गांधीजी व रंजू देवी की लाशें जलायी गयीं. स्वजनों के हॉस्पिटल में होने से तीनों शवों की मुखाग्नि नहीं दी जा सकी जहां ग्रामीणों ने दाह संस्कार किया.वहीं मुन्नू कुमार सिंह की लाश जामो थाना क्षेत्र के चांदपुर एंबुलेंस से भेज दी गयी. .इस मौके पर पूर्व मुखिया अच्छेलाल सिंह, प्रदीप सिंह, सरपंच मो मोजमिल, पूर्व सरपंच ओसिहर सिंह, देवता सिंह, हाकिम सिंह, सुनील सिंह सहित अन्य मौजूद थे. बताया जाता है कि शेष छह घायलों में तीन की हालत नाजुक बनी हुई है. एलएलआर हॉस्पिटल कानपुर से एंबुलेंस पर आये मेडिकल स्टाफ के अनुसार स्व दीनानाथ सिंह के छोटे बेटे राजन सिंह, बड़ी बहू रमांती देवी व एक बच्चे की ज्यादा नाजुक बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें