29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग लगने से गेहूं की फसल समेत 500 बोझे जलकर राख

दो गांवों के सैकड़ों लोगों ने दो घंटे मेहनत के बाद आग पर पाया काबू, बिजली की तार के चपेट मे आने से गेहूं का बोझा समेत टैक्टर जलकर खाक, आग लगने से चार बीघा से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख

गुठनी. थाना क्षेत्र के मैरिटार गांव के रामवि व बेलौर गांव में दुर्गा मंदिर के समीप गुरुवार की दोपहर अचानक गेहूं की खेत में आग लग गई. जिसमें करीब तीन बीघा से अधिक गेहूं के फसल सहित खलिहान में रखे लगभग 500 बोझा गेहूं का बाेझा जलकर राख हो गया. ग्रामीणों की माने तो आग लगने के कारण पता नहीं चल पाया. लोगों ने खेतों से धुआं निकलता देख शोर मचाया. जिसके बाद आसपास गांवों के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे. लेकिन आग की लपटे इतनी तेज थी कि उसके पास जाना संभव नहीं था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 की टीम, सीओ डॉ. विकास कुमार, थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दिया. ग्रामीणों ने बताया कि जबतक आग पर काबू पाया जाता तब तक एक दर्जन से अधिक किसानों को भारी नुकसान हो गया था. उनमें मैरीटार गांव निवासी मुन्नी लाल राम व बेलौर गांव निवासी रजनीश कुमार सिंह, उमर अंसारी समेत अन्य किसान शामिल हैं. ग्रामीणों ने बताया की सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. तब तक ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था. पीड़ितों ने सीओ, बीडीओ और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सहयोग करने का अपील किया. ग्रामीणों का कहना था की मामले की जांच कर जल्द मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू करे.

बिजली की तार के चपेट मे आने से गेहूं का बोझा समेत टैक्टर जलकर खाक

सिसवन. प्रखंड के नवलपुर गांव के समीप गुरूवार की शाम हाई वोल्टेज बिजली की तार के चपेट में आने से गेहूं का बोझ सहित ट्रैक्टर गाड़ी जलकर खाक हो गया. हालांकि इस दुर्घटना में ट्रैक्टर का चालक बाल-बाल बचा गया. मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की शाम नवलपुर गांव निवासी मनोज शर्मा ट्रैक्टर से स्थानीय निवासी सावलिया यादव के खेत से गेहूं का बोझ लादकर खलिहान में ले जा रहा था. इसी बीच गांव के ही चंवर में गुजर रही हाई वोल्टेज बिजली की तार को गेहूं का बोझ छू गया और बोझ में अचानक आग लग गई. गेहूं के बोझ में आग लगते ही ट्रैक्टर चालक गाड़ी से कूदकर दूर भाग गया, और जबतक कुछ समझ पाता गेहूं के करीब 80 से 90 बोझा के साथ ही ट्रैक्टर भी धू-धूकर जलने लगा. ट्रैक्टर में आग लगने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. इस बीच घटना की सूचना फायर बिग्रेड के अधिकारियों को भी दी गई लेकिन, जबतक आग को काबू में किया जाता. गेहूं की बोझ के साथ ट्रैक्टर भी जलकर खाक हो गया. हालांकि, घटना के बाद लोगों में बिजली विभाग के कर्मियों के खिलाफ गुस्सा है. ग्रामीणों का कहना था कि घटना स्थल के समीप बिजली का तार काफी नीचे है. इसकी जानकारी भी कई बार बिजली विभाग कर्मियों को दी गई थी. लेकिन, किसी ने इसमें सुधार करना जरूरी नहीं समझा, और इतना बड़ा घटना हो गया.

आग लगने से चार बीघा से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख

जीरादेई. गुरुवार को प्रखंड के बड़हुलिया में बिजली तार टूटकर गिरने से चार बीघा से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. हवा और अधिक तापमान आग को आगे बढ़ाने में घी का काम कर रहे थे. आग की लपटें इतनी तेज थी कि कोई भी उसके नजदीक पहुंचने का साहस नहीं कर पा रहा था. पूरा का पूरा आसमान आग की लपटों और धुआं से भर गया था. लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. लेकिन जबतक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचती तब तक स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया था. इस घटना से शशिरंजन राय, विनय पांडे, विनय साह की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार खेतों से 11 हजार केवीए का तार टूटकर गिर गया. लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से यह घटना हुई है. जर्जर तारों से बिजली की सप्लाई होती है. इस संबंध में अंचलाधिकारी हेमेंद्र कुमार ने कहा कि जैसे ही आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. वैसे हीं फायर ब्रिगेड को सूचना देते हुए हल्का कर्मचारी को भेजा गया.फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही आग काबू में आ चुकी थी. पैमाइश कराकर नुकसान का आकलन किया जाएगा. इसके बाद नियमानुकूल अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें