16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारदर्शिता के साथ योजनाओं को समय पर करें पूरा : मंत्री

.बुधवार को जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति एवं जिला संचालन समिति की बैठक अंबेडकर भवन में हुई. पशु एवं मत्स्य संसाधन सह जिले की प्रभारी मंत्री रेणु देवी ने उद्घाटन किया.बैठक मेंरेणु देवी ने कहा कि अधिकारी को पूरी जवाबदेही एवं पारदर्शिता से योजनाओं का स-समय एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन करें. उन्होंने तय लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि प्राप्त करने का निर्देश दिया.

संवाददाता,सीवान.बुधवार को जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति एवं जिला संचालन समिति की बैठक अंबेडकर भवन में हुई. पशु एवं मत्स्य संसाधन सह जिले की प्रभारी मंत्री रेणु देवी ने उद्घाटन किया.बैठक मेंरेणु देवी ने कहा कि अधिकारी को पूरी जवाबदेही एवं पारदर्शिता से योजनाओं का स-समय एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन करें. उन्होंने तय लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि प्राप्त करने का निर्देश दिया. बैठक में विशेष रूप से मनरेगा ,आवास संबंधित योजनाएं ,सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य ,शिक्षा, नगर परिषद एवं नगर पंचायत के कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु निर्देश मंत्री ने दिया. बैठक में शिक्षा ,स्वास्थ्य , सामाजिक सुरक्षा, आईसीडीएस ,कृषि, खनन, परिवहन, आपूर्ति, खेल, जिला उद्योग केन्द्र,ग्रामीण विकास,राजस्व, बिजली, पीएचइडी, भवन निर्माण, भू सर्वेक्षण, पथ निर्माण, पंचायती योजनाएं,आदि की समीक्षा की गई. बैठक के बाद मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना समिति व अन्य बैठक की गयी़.प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन बीस सूत्री समिति का नये ढंग से गठन किया गया है. जो स्कीम लिये जाने है ,उसे समिति के द्वारा पारित होने की अनिवार्यता है़.सभी विधायक और सदस्यों की ओर से अनुशंसा आयी या फिर अधिकारियों द्वारा पुल या अन्य विकास के लिये जो अनुशंसा आयी उसे पास किया गया़.मौके पर सांसद विजय लक्ष्मी देवी, विधायक कर्णजीत सिंह ,देवेशकांत सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी, जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता, उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार, पूर्व एमएलसी मनोज कुमार सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, लोजपा आर जिलाध्यक्ष महादेव पासवान मौजूद थे. छाया रहा खाद्यान में घटतौली का मुद्दा सांसद विजय लक्ष्मी देवी ने प्रभारी मंत्री से कहा कि जिले में लाभुकों के बीच सही वजन में खाद्यान्न वितरण नहीं किया जा रहा है़.सभी पीडीएस दुकानदार चार किलो ही राशन बांट रहे हैं. इसकी शिकायत लगातार मिल रही है.सांसद ने प्रभारी मंत्री को 32 पुल-पुलिया निर्माण को लेकर सूची उपलब्ध करायी .लोजपा जिलाध्यक्ष महादेव पासवान ने भी राशन कम मिलने की शिकायत की. लोजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि मनरेगा के तरफ पौधा लगाने में धांधली की जा रही है़.उन्होंने शिक्षा विभाग में बेंच की सप्लाई का मामला उठाया़ कहा कि उसकी गुणवत्ता की जांच टीम बनाकर करायी जाये. हसनपुरा में दहा नदी के पुल पर एप्रोच पथ बनाने की विधायक ने उठाया मुद्दा बैठक में दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने हसनपुरा नगर पंचायत के सरेया में दहा नदी पर बने पुल का एप्रोच पथ निर्माण की मांग उठायी. कहा कि एप्रोच पथ नहीं होने से पुल से आवागमन बंद है़.इसके कारण हसनपुरा बाजार में जाम की समस्या बनी रहती है़.हसनपुरा में स्टेडियम निर्माण के लिये जमीन उपलब्ध कराने की बात कहीं. विधायक ने कहा कि सिसवन प्रखंड के मेहदार स्थित महेंद्रनाथ मंदिर समिति का गठन तत्काल करायी जाये. जलजमाव की समस्या बनी गोरेयाकोठी के विधायक देवेशकांत सिंह ने कहा कि मांझी-बरौली पथ पर लद्दी, जामो बाजार में नाला उंचा बन जाने से बरसात के मौसम में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो रही है. पूर्व विधान परिषद सदस्य मनोज कुमार सिंह ने हसनपुरा प्रखंड के बसंतनगर-धनौती और हुसैनगंज प्रखंड के रसीदचक और रेनुआ गांव के बीच दहा नदी पर पुल निर्माण की मांग रखी.उन्होंने शहर से सटे बिंदुसार में मंदिर के समीप नाला निर्माण कराने की मांग की़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें