11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Snake News: बिहार के एक घर में छिपे थे 60 से अधिक विषैले सांप, मारते- मारते थक गए ग्रामीण, जानें फिर क्या हुआ

Bihar News: रोहतास के एक घर में 60 से अधिक विषैले सांप निकले तो लोग दंग रह गए. ग्रामीणों ने एक-एक करके सांपों को मारना शुरू कर दिया. कई सांप मारे गए. ग्रामीण थकने लगे लेकिन सांप निकलने का सिलसिला नहीं थमा. वन विभाग की टीमों ने आकर रेस्क्यू किया.

Snake News: रोहतास में एक गृहस्वामी के होश उड़ गए जब उसने अपने घर में खतरनाक जहरीले सांप के झुंड को देखा. उसे शुरू में तो ये अंदाजा लगा कि शायद 4 से 5 सांप उसके घर में डेरा बनाए हुए हैं लेकिन जब एक के बाद एक करके सांप बाहर आने लगे तो केवल उसके ही नहीं बल्कि आस-पास के ग्रामीणों के भी होश उड़ गये. करीब 60 से अधिक सांप घर से निकले. मामला सूर्यपुरा थाना क्षेत्र का है.

बड़ी संख्या में विषधर सांप निकले

सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के अगरेड़ खुर्द गांव के एक मकान से लगभग पांच दर्जन जहरीले गेंहुअन सांप निकले. इतनी बड़ी संख्या में विषधर सांप निकलने से इलाके में यह चर्चा का विषय बना हुआ है. जब इसकी जानकारी वन विभाग को मिली तो जिले के तीनों अनुमंडल के वन विभाग की टीम को रेस्क्यू काम में लगाया गया है. वहीं वन विभाग के आने से पहले ग्रामीणों ने कई सांपों को मार डाला.

सांपों पर लाठी-डंडे से प्रहार

प्रखंड राजस्व पदाधिकारी दिव्य प्रकाश ने बताया कि गांव के कृपा नारायण पांडे के दो मंजिले मकान में बुधवार को परिजनों ने घर में लगभग सात से आठ सांपों को देखा. वो घबरा गए और फौरन ग्रामीणों को बुला लिया. ग्रामीण जब पहुंचे तो सामने का नजारा देख वो दंग रह गए. आनन-फानन में उन्होंने सांपों पर लाठी-डंडे से प्रहार करना शुरू कर दिया और कई सांपों को मार दिया. उसके बाद घर में और भी सांप दिखाई पड़ने लगे.

Also Read: बिहार: रिहायशी इलाकों में अचानक क्यों आने लगे मगरमच्छ? गांव में दे रहे दस्तक, एक का पटरी पर मिला शव
लगभग दो दर्जन से अधिक सांपों को मार डाला

घर के परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से लगभग दो दर्जन से अधिक सांपों को मार डाला गया. गृहस्वामी ने बताया कि इस बात की जानकारी बिक्रमगंज अनुमंडल पदाधिकारी को दी गयी. उनके सहयोग से जिले के डेहरी, सासाराम व बिक्रमगंज अनुमंडल के वन विभाग की रेस्क्यू टीम गुरुवार को लगभग 35 गेंहुअन सांप को पकड़ने में कामयाब हुई. कुल सांपों में से लगभग एक दर्जन सांप जख्मी हो गये हैं. उनका इलाज सासाराम में करने के बाद सभी को जंगल में छोड़ दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें