दिवाली और छठ के मौके पर यूपी और बिहार जाने वाले लोगों को रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है. रेलवे ने त्योहार के दौरान लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए स्पेशल ट्रेनों के चलाने का ऐलान कर रहा है. इसी कड़ी में रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है. रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 04058/04057 नंबर की विशेष ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी. इसमें सभी कोच आरक्षित श्रेणी के लगेंगे. अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में जरूरत के अनुसार और भी विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की जाएगी.
बिहार जाने वाले यात्रियों को होगा लाभ
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि आनंद विहार टर्मिनल से 24 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच प्रत्येक सोमवार और बृहस्पतिवार को रात 11.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात सवा नौ बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी दिशा में मुजफ्फरपुर से 25 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को रात 11 बजे रवाना होगी.
हर साल स्पेशल ट्रेन चलाता है रेलवे
बता दें कि त्योहारी सीजन के दौरान यूपी-बिहार आने वाली ट्रेनों में सीट को लेकर भयंकर मारामारी होती है. लोग तीन-तीन महीने पहले टिकट बुक करते हैं फिर भी उनकी सीट कंन्फर्म नहीं हो पाती है. ट्रेनों में बढ़ती भीड़ के कारण हवाई जहाज की टिकटों की भी किमत आसमान में पहुंच जाता है. जिस रुट पर किराया 5000 होता है उसी रुट पर किराया 20 से 25 हजार तक पहुंच जाता है. ऐसे में लोगों सहूलियत के लिए रेलवे क्लोन या स्पेशल ट्रेन चलाता है. जिससे लोगों को राहत मिलती है.