15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिवाली-छठ पर बिहार के लिए चलेंगी गति शक्ति सुपरफास्ट समेत ये स्पेशल ट्रेनें, जानिए रूट और टाइमिंग

दिवाली और छठ पर्व को लेकर घर आने वालों की रफ्तार बढ़ गयी है. खास कर दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में अधिक भीड़ हो रही है. हालात यह है कि जेनरल बोगी में पैर रखने की जगह नहीं है. ऐसे में रेलवे द्वारा पूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जा रही है. हम ऐसी ही कुछ ट्रेनों का रूट और टाइमिंग बता रहे हैं...

दिवाली एवं छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए रेल विभाग देश के विभिन्न शहरों तक जाने -आने के लिए कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. इसके साथ ही आने वाले दिनों में भी कई और ट्रेनें चलाई जाएंगी. इसी कड़ी में पटना और नई दिल्ली के बीच नयी दिल्ली-पटना-नयी दिल्ली गति शक्ति फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. बता दें कि दिल्ली से पटना के लिए स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस और वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का भी परिचालन किया जाएगा. इसके अलावा दानापुर से कोटा और गया से हावड़ा के बीच भी पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी.

Undefined
दिवाली-छठ पर बिहार के लिए चलेंगी गति शक्ति सुपरफास्ट समेत ये स्पेशल ट्रेनें, जानिए रूट और टाइमिंग 6

नयी दिल्ली-पटना गति शक्ति फेस्टिवल सुपरफास्ट

  • नयी दिल्ली-पटना गति शक्ति फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस नयी दिल्ली से 10, 11, 14, 15, 16 एवं 17 नवंबर को 23.45 बजे खुलकर अगले दिन 6.45 बजे कानपुर सेंट्रल, 9.45 बजे प्रयागराज, 12.50 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 14.00 बजे बक्सर एवं 14.48 बजे आरा रुकते हुए 15.50 बजे पटना जं. पहुंचेगी.

  • वापसी में पटना-नयी दिल्ली गति शक्ति फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस, पटना से 11, 12, 15, 16, 17 एवं 18 नवंबर को पटना से 19.00 बजे खुलकर, 19.45 बजे आरा, 20.38 बजे बक्सर, 21.40 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., अगले दिन 00.45 बजे प्रयागराज एवं 03.35 बजे कानपुर सेंट्रल रूकते हुए 10.30 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी.

  • इस स्पेशल में 3ई के 20 कोच होंगे. इस ट्रेन की बुकिंग शुरू हो गयी है, शुक्रवार के शाम तक 500 से अधिक सीटें उपलब्ध थी.

Undefined
दिवाली-छठ पर बिहार के लिए चलेंगी गति शक्ति सुपरफास्ट समेत ये स्पेशल ट्रेनें, जानिए रूट और टाइमिंग 7

5 नवंबर से दानापुर-कोटा स्पेशल ट्रेन का परिचालन

  • कोटा से गाड़ी संख्या 09817 व 09818 कोटा-दानापुर-कोटा के बीच स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है. इस गाड़ी में वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी 10 कोच, वातानुकूलित टू टियर 2 कोच, स्लीपर 6 कोच, सामान्य श्रेणी 2 कोच, 1 एसएलआर तथा 1 जेनरेटर कार सहित कुल 22 एलएचबी कोच होंगे. इस ट्रेन के संचालन से कोटा से उत्तरप्रदेश एवं बिहार जाने वाले यात्रियों को अग्रिम आरक्षण का लाभ एवं भीड़ से राहत मिलेगी.

  • गाड़ी संख्या 09817 व 09818 कोटा-दानापुर-कोटा के बीच स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में साप्ताहिक ट्रेन के रूप में 5 नवम्बर एवं 8 नवम्बर को कोटा से और 6 नवम्बर एवं 9 नवम्बर को दानापुर से दो-दो ट्रिप चलेगी.

  • गाड़ी संख्या 09817 कोटा से दानापुर के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से सुबह 9.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 8.45 बजे गंतव्य को पहुंचेगी और वापसी गाड़ी संख्या 09818 दानापुर से कोटा के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से सुबह 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 8.25 बजे कोटा पहुंचेगी.

  • यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कोटा-दानापुर-कोटा के बीच बारां, रूठियाई, गुना, अशोकनगर, मालखेड़ी, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज, छिवकी, मिर्जापुर, पं दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी.

Undefined
दिवाली-छठ पर बिहार के लिए चलेंगी गति शक्ति सुपरफास्ट समेत ये स्पेशल ट्रेनें, जानिए रूट और टाइमिंग 8

गया से हावड़ा के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

  • गया रेलवे स्टेशन से हावड़ा रेलवे स्टेशन के बीच छह नवंबर से एक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू होनेवाला है. गया से सोमवार, मंगलवार व शनिवार को परिचालन किया जायेगा. टिकटों की बुकिंग की शुरू कर दी गयी है. यह ट्रेन से गया रेलवे स्टेशन से तीन बजकर 20 मिनट पर खुलेगी और आसनसोल, धनबाद होते हुए हावड़ा जंक्शन 23 बजकर 10 मिनट पर पहुंचेगी.

  • हावड़ा रेलवे स्टेशन से छह बजकर 30 मिनट पर खुलेगी और 14 बजकर 30 मिनट पर गया जंक्शन आयेगी. बताया जाता है कि इस गया-हावड़ा रूट पर पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग पहले से की जा रही थी. सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यह पूजा स्पेशल ट्रेन छह नवंबर से लेकर 30 दिसंबर तक चलायी जायेगी.

Undefined
दिवाली-छठ पर बिहार के लिए चलेंगी गति शक्ति सुपरफास्ट समेत ये स्पेशल ट्रेनें, जानिए रूट और टाइमिंग 9

पटना से नयी दिल्ली के बीच चलेगी वंदे भारत स्पेशल ट्रेन

  • ट्रेन नंबर 02252 नयी दिल्ली पटना वंदे भारत स्पेशल ट्रेन नयी दिल्ली से 11, 14 एवं 16 नवंबर को सुबह 7.25 बजे खुलकर उसी दिन रात सात बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. 12 घंटे में ट्रेन दिल्ली से पटना आयेगी. इस ट्रेन में 16 कोच होंगे. ट्रेन दिल्ली से खुलकर 12.02 बजे कानपुर सेंट्रल, 14.08 बजे प्रयागराज, 15.50 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 17.15 बजे बक्सर एवं 18.8 बजे आरा रुकते हुए पटना आयेगी.

  • इसी तरह गाड़ी नंबर 02251 पटना-नयी दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस पटना से 12, 15 एवं 17 नवंबर को रवाना होगी. ट्रेन पटना जंक्शन से 7.30 बजे खुलकर, 8.28 बजे आरा, 9.28 बजे बक्सर, 10.28 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 12.10 बजे प्रयागराज एवं 14.18 बजे कानपुर सेंट्रल रूकते हुए उसी दिन रात सात बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी.

Undefined
दिवाली-छठ पर बिहार के लिए चलेंगी गति शक्ति सुपरफास्ट समेत ये स्पेशल ट्रेनें, जानिए रूट और टाइमिंग 10

10 नवंबर से राजधानी एक्सप्रेस का होगा परिचालन

  • ट्रेन नंबर 02249/ 02250 नयी दिल्ली-पटना-नयी दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस चलायी जायेगी. ट्रेन नंबर 02250 नयी दिल्ली-पटना राजधानी फेस्टिवल स्पेशल नयी दिल्ली से 10, 13, 15 एवं 17 नवंबर को 19.10 बजे खुलकर 00.02 बजे कानपुर सेंट्रल, 2.13 बजे प्रयागराज एवं 4.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 05.45 बजे बक्सर एवं 06.35 बजे आरा रुकते हुए 7.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी.

  • वापसी में, गाड़ी सं. 02249 राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस पटना से 11, 14, 16 एवं 18 नवंबर को चलेगी. यह ट्रेन पटना जंक्शन से सुबह 9.00 बजे खुलकर, 9.40 बजे आरा, 10.30 बजे बक्सर, 11.37 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 13.37 बजे प्रयागराज एवं 15.45 बजे कानपुर सेंट्रल रूकते हुए उसी दिन रात 21 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी.

  • इस राजधानी स्पेशल में फस्ट एसी क्लास में 1 कोच, सेकेंड एसी में 7 कोच एवं थर्ड एसी क्लास में 10 कोच होंगे.

Also Read: दिवाली-छठ में बिहार आना हुआ आसान, रेलवे चला रही 60 स्पेशल ट्रेनें, स्टेशनों पर टिकट काउंटर भी बढ़ाए गए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें