वैशाली जिला के इमादपुर-महुआ मार्ग पर सराय थाना के जलालपुर दल्लू गांव में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कार्पियो कार ने घर के दरवाजे पर बैठे आधा दर्जन से अधिक लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी मेधू बैठा के पुत्र लखेंद्र चौधरी की इलाज के दौरान पटना के पीमसीएच में मौत हो गयी. हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गयी. घटना की सूचना पर पहुंची सराय थाना की पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर पहुंचाया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त स्कॉर्पियो व एक ट्रक को जब्त कर लिया है.
सात लोगों को रौंदते हुए घर की दीवार से टकराई कार
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शनिवार को परिवार के सभी सदस्य घर के दरवाजे पर बैठे हुए थे. वहीं घर के सामने सड़क के दूसरे किनारे पर एक हाइवा ट्रक से बालू को अनलोड किया जा रहा था. बालू अनलोड करने के लिए ट्रक का ड्राइवर गाड़ी को आगे-पीछे कर रहा था. इसी दौरान महुआ की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित हो गई और दरवाजे पर बैठे सात लोगों को रौंदते हुए घर की दीवार से टकरा गयी.
एक व्यक्ति की मौत
इस घटना में जलालपुर दल्लू गांव निवासी मेधू बैठा का पुत्र लखेंद्र चौधरी, 18 वर्षीय कुंदन कुमार, 55 वर्षीय शैली देवी, एक वर्षीय कीर्ति कुमारी, 15 वर्षीय पीयूष कुमार, 25 वर्षीय चिंटू कुमार एवं पंद्रह वर्षीय रौनक कुमार जख्मी हो गये. मौके पर पहुंची सराय पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर पहुंचाया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद लखेंद्र चौधरी को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Also Read: औरंगाबाद में बिहार के मंत्री श्रवण कुमार की स्कॉट गाड़ी पलटी, 5 पुलिसकर्मी जख्मी, 2 को किया गया रेफर
परिजनों में मचा कोहराम
पुलिस ने हाइवा ट्रक और स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है. इधर, दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है.
Also Read: Video : बिहार के इस गांव में हो गई 3 किमी सड़क की लूट, देखिए कैसे ढो कर ले गए लोग