16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

STET 2023: बक्सर की मंजू एक ही दिन में कैसे देगी दो परीक्षा? एक सेंटर पटना तो दूसरा गया में

12 सितंबर को होने वाली एसटीईटी परीक्षा के लिए बक्सर जिले की एक महिला को दो परीक्षा सेंटर आवंटित कर दिया गया है. वहीं दोनों परीक्षा केंद्र अलग-अलग शहर में हैं और इनके बीच की दूरी 115 किमी है.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2023 राज्य के विभिन्न शहरों में आयोजित की जा रही है. चार जुलाई से शुरू हुई यह परीक्षा 15 सितंबर तक दो पालियों में ऑनलाइन ली जा रही है. इसी क्रम में 12 सितंबर को होने वाली एसटीईटी परीक्षा के लिए बक्सर जिले की एक महिला को दो परीक्षा सेंटर आवंटित कर दिया गया है. अब इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों परीक्षा केंद्र अलग-अलग शहर में हैं और इनके बीच की दूरी 115 किमी है. ऐसी स्थिति में महिला के लिए एक साथ दोनों परीक्षा देना संभव नहीं है, जिसे लेकर वो असमंजस में है. इसके लिए उन्होंने सीएम नीतीश कुमार सहित अन्य अधिकारियों से इस समस्या के निवारण की गुहार लगाई है.

एक का सेंटर पटना तो दूसरे का गया में

जानकारी के अनुसार बक्सर के शिवपुरी मुहल्ला निवासी मंजू कुमारी ने एसटीईटी 2023 परीक्षा के लिए आवेदन दिया था. इसके बाद उनके परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बुधवार 6 सितंबर को जारी किया गया. उन्होंने जब प्रवेश पत्र देखा तो अंग्रेजी विषय की प्रथम पाली की परीक्षा जो सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 तक है, उसका सेंटर पटना के फुलवारी शरीफ स्थित बिपार्ड परिसर में तो दूसरी पाली की परीक्षा जो दोपहर 3 बजे से शाम साढ़े 5 तक ली जाएगी, उसका सेंटर 115 किमी दूर गया के बिपार्ड परिसर में बनाया गया है. जिसे लेकर अभ्यर्थी मंजू कुमारी परेशान हैं.

क्या बोली परीक्षार्थी मंजु कुमारी…

वहीं इस विषय पर मंजु कुमारी ने बताया कि 2 सितंबर को एक ही साथ अंग्रेजी विषय में एसटीईटी परीक्षा 2023 के लिये दोनों पत्रों का आवेदन ऑनलाइन भरा था. इसके लिये दोनों पत्रों के लिये निर्धारित शुल्क कुल 1440 रुपये भी जमा किया. वहीं 6 सितंबर को जब ऑनलाइन प्रवेश पत्र निकाला तो उसमें अंग्रेजी विषय की परीक्षा 12 सितंबर को पहली पाली में फुलवारी शरीफ तो दूसरी पाली में गया दर्शाया गया है. ऐसी स्थिति में दोनों जगह एक ही दिन परीक्षा देना संभव नहीं है क्योंकि दोनों परीक्षा केंद्रों की दूरी भी 115 किमी है.

सीएम नीतीश कुमार से लगाई गुहार

इस समस्या से परेशान महिला अभ्यर्थी मंजू कुमारी ने गुरुवार को इसमें सुधार करने की मांग की है. इसे लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बीएसईबी के सचिव समेत अन्य पदाधिकारियों को पत्र लिखा है. उन्होंने एक ही शहर में परीक्षा सेंटर आवंटित करने का आदेश पारित करने का अनुरोध किया.

Also Read: Bihar STET: गया में एसटीइटी परीक्षार्थियों व अभिभावकों को सेंटर पर पीटा, जानें क्या है पूरा मामला
Also Read: Bihar STET: मुजफ्फरपुर में परीक्षा केंद्र पर हंगामा के बाद परीक्षा रद्द, जानिए क्यों हुआ बवाल…
Also Read: Bihar STET 2023 : बिहार एसटीईटी के लिए आवेदन शुरू, जानें योग्यता समेत 10 अहम बातें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें