20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Success Story: पिता कटिहार के एक थाने में हैं चौकीदार…बेटा बना दरोगा, दूसरे प्रयास में मिली सफलता

Success Story: खगेश कुमार अपने बुलंद हौसले और पढ़ाई के प्रति जुनून के बल पर दूसरे प्रयास में ही पुलिस अवर सेवा आयोग 2023 की परीक्षा में सफलता हासिल कर ली. वे सब इंस्पेक्टर का पद हासिल कर अपने माता-पिता ही नहीं बल्कि अपने गांव अपने प्रखंड कोढ़ा का नाम भी रोशन किया है.

Success Story: वो कहते हैं न कि मिल हीं जाएगी मंजिल भटकते-भटकते गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं. इस शेर को कटिहार के कोढ़ा प्रखंड स्थित महेशपुर ग्राम निवासी खगेश कुमार ने चरितार्थ कर दिखाया है.

खगेश ने मिशाल पेश कर दी है कि इंसान के अंदर अगर मंजिल पाने की जिद हो तो वह यकीनन अपनी मंजिल तक पहुंचने में कामयाब हो ही जाता है. खगेश कटिहार के रहने वाले एक चौकीदार के बेटे हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से अपने परिवार का नाम रोशन कर दिया है.

पिता फलका थाना में हैं चौकीदार

खगेश कुमार अपने बुलंद हौसले और पढ़ाई के प्रति जुनून के बल पर दूसरे प्रयास में ही पुलिस अवर सेवा आयोग 2023 की परीक्षा में सफलता हासिल कर ली. वे सब इंस्पेक्टर का पद हासिल कर अपने माता-पिता ही नहीं बल्कि अपने गांव अपने प्रखंड कोढ़ा का नाम भी रोशन किया है.

उनकी इस कामयाबी पर उनके पिता जगदीश ततमा जो वर्तमान में फलका थाना में चौकीदार के पद पर तैनात होकर अपनी सेवा दे रहे हैं, वह अपने बेटे की अपार सफलता पर खुशी से झूम उठे.

ये भी पढ़ें: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए 15 से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड, ये है प्रक्रिया…

घर पर ही रहकर की ऑनलाइन पढ़ाई

माता-पिता के अलावा ग्रामीणों में भी इस कामयाबी को लेकर खुशी का माहौल है. जब से वे सफल हुए हैं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. खगेश कुमार ने गवर्नमेंट इंटर कॉलेज कोढ़ा से मैट्रिक व इंटर तक की शिक्षा प्राप्त कर आर के के कॉलेज पूर्णिया से स्नातक की डिग्री प्राप्त की. घर पर ही रहकर ऑनलाइन पढ़ाई करते हुए अपने दूसरे प्रयास में हीं वे सब इंस्पेक्टर बन गए.

बचपन से ही काफी मेधावी हैं खगेश

उनके परिजनों एवं माता सीता देवी का कहना है कि वह बचपन से ही काफी मेधावी तेज तर्रार थे और पढ़ने के मामले में वह कभी भी आलस नहीं किया करते थे. उनके अंदर हर वक्त कुछ बेहतर करने की चाहत होती थी. इसी चाहत से प्रेरित होकर पुलिस अवर सेवा आयोग 2023 की परीक्षा में सब इंस्पेक्टर का पद हासिल किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें