23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेवरात लूट मामले में अंतरजिला गिरोह के एक अपराधी गिरफ्तार

घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की पहचान कर ली गयी

सुपौल. छातापुर थानार्गत चुन्नी नहर रोड के समीप 22 अक्टूबर को स्वर्ण व्यवसायी संतोष कुमार जदिया, वार्ड नंबर 05 के साथ जेवरात व मोबाइल लूट की घटना का उद्भेदन करते अंतरजिला गिरोह के एक अपराधी को गिरफ्तार किया. एसपी शैशव यादव ने मामले की गंभीरता को देख त्रिवेणीगंज के एसडीपीओ विपिन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया. मंगलवार को कार्यालय वेश्म में पत्रकारों से बातचीत करते एसपी शैशव यादव ने बताया कि एसआईटी एवं तकनीकी शाखा द्वारा तकनीकी साक्ष्य को संकलित करते हुए घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर लगातार छापामारी की जा रही थी. इसी क्रम में मंगलवार की सुबह घटना में शामिल अपराध मनीष कुमार उर्फ मनीष पासवान सिमराही (मिरदौल), वार्ड नंबर 13, थाना-नरपतगंज, जिला-अररिया को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अप्राथमिकी अभियुक्त मनीष कुमार उर्फ मनीष पासवान के निशानदेही पर उनके घर में रखे गोदरेज से इस कांड में लूटे गये जेवर बरामद किया गया. घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की पहचान कर ली गयी. जिसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त मनीष को न्यायिक हिरासत में भेज दया गया. छापेमारी दल में जदिया थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार, पुअनि संदीप कुमार, सुधीर कुमार, वंशराज सुधांशु सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे. चार अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम एसपी शैशव यादव ने बताया कि उक्त घटना में चार अपराधी थे. कहा कि अपराधियों से दो बाइक से ओवरटेक कर स्वर्ण व्यवसायी संतोष कुमार को रोक कर लूट की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद तकनीकी शाखा द्वारा अनुसंधान के क्रम में मनीष से जब पूछताछ की गयी तो मनीष ने घटना में संलिप्त होने की बात स्वीकार करते तीन अन्य अपराधियों का भी नाम बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें