सरायगढ़ भपटियाही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की रात मुरली पंचायत के वार्ड नंबर 01 से एक युवक को पिस्तौल और एक गोली के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जानकारी देते प्रभारी थानाध्यक्ष नीतू कुमारी ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुरली पंचायत के वार्ड नंबर 01 निवासी रविंद्र कुमार मुखिया को उसके घर से एक पिस्तौल, एक गोली और एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर थाना लाया गया. अपराधी रविंद्र कुमार मुखिया के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत भपटियाही थाना कांड संख्या 135/24 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बताया कि रविंद्र कुमार मुखिया के विरुद्ध थाना में पहले से ही मारपीट के मामले को लेकर थाना कांड संख्या 38/24 दर्ज है. उन्होंने बताया कि रविंद्र कुमार मुखिया अपराधी प्रवृत्ति के हैं. छापेमारी टीम में आनंद कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है