18 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में बुजुर्ग मरीज की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा

अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में इलाज के लिए पहुंची एक बुजुर्ग महिला मरीज की इंजेक्शन लगाते ही मौत हो गयी.

निर्मली. अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में इलाज के लिए पहुंची एक बुजुर्ग महिला मरीज की इंजेक्शन लगाते ही मौत हो गयी. जिससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. हंगामा के बाद अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक और कर्मियों वहां से निकल गये. सूचना पर सीओ विजय प्रताप सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर राणा रणविजय कुमार, थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार दल बल के साथ पहुंचे. बताया जा रहा है कि निर्मली अनुमंडलीय अस्पताल से लगभग 03 किलोमीटर दूर सुपौल नदी थाना क्षेत्र के ललमनिया वार्ड नंबर 12 निवासी बिजल साह की लगभग 60 वर्षीय पत्नी रजिया देवी को कमर दर्द की शिकायत पर अस्पताल लाया गया था. इस मामले में निर्मली थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि हंगामा को शांत करवा दिया गया है. घटना की सूचना पर शाम 4:20 बजे सिविल सर्जन ललन ठाकुर भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मरीज के परिजनों से फीडबैक लिया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. सीएस ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ शैलेंद्र कुमार को आवश्यक कार्रवाई के लिये निर्देशित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें