सुपौल. समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा संचालित जिला हॉब फोर एंपावरमेंट ऑफ वुमेन के तहत “नई चेतना अभियान पहल बदलाव की ओर ” जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध जागरूकता रथ रवाना किया गया. मंगलवार को समाहरणालय परिसर से जिला स्तरीय रैली एवं जागरूकता रथ को जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस शोभा सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक रूपम कुमारी, जिला मिशन समन्वयक हरि नारायण कुमार, कुमारी प्रतिभा, आरती सलौनी, नीतू कुमारी, तारीख सिद्धिकी, सुशांत कुमार, क्रांति शांति साह समेत जिला प्रोग्राम कार्यालय आईसीडीएस, बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभी कर्मी तथा सेविका मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है