सुपौल. प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी की अध्यक्षता में मंगलवार को सभी मुखिया, सभी पंचायत सचिव, सभी जीपीएससी सचिव, सभी जेई, सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक की संयुक्त रूप से बैठक आयोजित की गयी. बैठक का मुख्य एजेंडा 70 प्लस बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड, स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से बैठक यथा यूजर चार्ज, शोक पीट निर्माण, जैक्सन चैंबर, आउटलेट निर्माण, डब्लूपीयू निर्माण, ई रिक्शा ठेला, कर्मी का भुगतान साथ ही प्रत्येक मुखिया को अपने अपने वार्ड को गोद लेकर 100 प्रतिशत यूजर चार्ज वसूली का निर्देश दिया गया. जन कल्याणकारी योजनाएं कवीर अन्त्येष्टि, भवन विहीन आंगनबाड़ी, भवन विहीन विद्यालय, पंचायत सरकार भवन, आवास योजना, विभिन्न प्रकार के पेंशनों की समीक्षा तथा इलेक्शन में एसएसआर पीरियड में नये मतदाताओं को जोड़ने पर बल दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है