छातापुर बढ़ते ठंड के बीच गरीब एवं नि: सहाय लोगों को राहत प्रदान करने का सिलसिला लगातार जारी है. गुरूवार की सुबह बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने मुख्यालय पंचायत वार्ड संख्या 14 एवं 15 पहुंचकर लगभग 50 लोगों को डोर टू डोर जाकर उन्हे कंबल प्रदान किया. महादलित बस्ती वाले दोनों ही वार्ड के वृद्ध, विधवा व दिव्यांग लोगों को कंबल देकर ठंड में राहत दी गई. इस दौरान कंबल पाकर गदगद लोगों के चेहरे पर सुकून का भाव दिख रहा था. वहीं गरीबों की सुधि लेने घर आंगन में बीडीओ के पहुंचते देख ग्रामीणों ने उनकी खुब प्रशंसा की. बीडीओ डॉ गुप्ता ने बताया कि गरीब लाचार व बेवश लोगों को ठंड से राहत देने की सरकार की प्राथमिकता रहती है. सरकार की सोच के अनुरूप ऐसे लोगों को कंबल देकर ठंड में राहत दी गई. बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में ऐसे लोगों को चिन्हित कर उसे कंबल दिया जा रहा है. साथ ही साथ आवास निर्माण कार्य का अनुश्रवण के अलावे जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने में आ रही बाधाओं को दूर भी कर रहे हैं. मौके पर हरेंद्र कर्ण, वार्ड सदस्य जयकुमार राम सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है