छातापुर. बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता रविवार को प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में आवास निर्माण कार्य का जायजा लिया. जायजा लेने के दौरान बीडीओ निर्माण कार्य की प्रगति से बेहद नाखुश दिखे और लाभुकों को आवास निर्माण को ससमय पूरा करने की हिदायत दी. बीडीओ ने ऐसे कई लाभुकों को खुद से नोटिस तामिला करवायी, जो आवास निर्माण के प्रति उत्सुक नहीं दिख रहे हैं. योजना राशि की निकासी के बावजूद आवास निर्माण कार्य में दिलचस्पी नहीं दिखाने वाले लाभुकों को राशि रिकवरी की कार्रवाई को लेकर चेतावनी भी दी गयी. इधर, आवास निर्माण में धीमी प्रगति वाले 10 पंचायत के आवास सहायक पर चयन मुक्ति की गाज गिर सकती है. बीडीओ डॉ गुप्ता ने बताया कि विभाग द्वारा तय मिशन हंड्रेड डेज के संकल्प को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. आवास निर्माण कार्य में धीमी रफ्तार वाले प्रखंड की 10 पंचायत के आवास सहायक पर कार्रवाई हो सकती है. शेष पंचायतों में कमोबेश कार्य प्रगति की स्थिति संतोषजनक पायी गयी. बताया कि आवास सहायक लाभुकों के घर जाकर आवास निर्माण करवाने में सुस्त रवैया अपना रहे हैं. उनके लगातार निरीक्षण व जायजा लेने के क्रम में आवास सहायक की उदासीनता सामने आयी है. इससे प्रतीत होता है कि आवास सहायक विभागीय निर्देश की अनदेखी कर रहे हैं. इन पंचायतों में यदि एक सप्ताह के अंदर आवास निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं दिखी तो वैसे आवास सहायकों के विरुद्ध चयन मुक्ति की अनुशंसा कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है