वीरपुर. नगर पंचायत के वार्ड संख्या 07 स्थित कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अनीश अख्तर के आवास पर शुक्रवार की संध्या बसंतपुर प्रखंड अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. मौके पर बारी-बारी से सभी कार्यकर्ताओं ने डॉ मनमोहन सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन भी रखा. मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने इनके निधन को देश के लिये बड़ी क्षति बताया. कार्यक्रम में प्रदेश प्रतिनिधि शमशेर आलम, पप्पू यादव, अनीश अख्तर, मो मुर्तजा, रीतनारायण साह, विनोद यादव, प्रेमचंद्र गुप्ता, अशोक राम, मो सलीम, अब्दुल सलाम, देवनारायण मंडल, मनोज मंडल, मो इलियास समेत दर्जनों अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है