19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिन बाद सूर्य देव के हुए दर्शन, ठंड से मिली राहत

गर्म कपड़े खरीदने के लिए महिलाओं और बच्चों की भीड़ दिखती है

सुपौल. दो दिन बाद सूर्य देव ने अपना दीदार कराया, जिससे ठंड से जूझ रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली. बीते दो दिनों से घने कोहरे और बादलों के कारण सूर्य के दर्शन नहीं हो रहे थे. इसके चलते ठंड का प्रकोप बढ़ गया था. गुरुवार की सुबह आसमान साफ होते ही सूर्य भगवान के दर्शन हुए. लेकिन पछिया हवा की वजह से ठंड में कमी नहीं हुआ. लोगों ने धूप का आनंद लिया. ठंड के कारण घरों में कैद बच्चे भी बाहर खेलते हुए दिखाई दिए. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना है. हालांकि रात के तापमान में गिरावट जारी रहेगी. जिससे ठंड का असर पूरी तरह समाप्त नहीं होगा. गुरुवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लोगों ने कड़ाके की ठंड और बाहर के बिगड़े मौसम के हालात को देखकर घर पर ही रहना मुनासिब समझा. लेकिन 10 बजे के बाद हल्की धूप निकलने से लोगों को कुछ हद तक राहत मिली. बावजूद ठंड से बचने के लिए लोग आग जलाकर बैठे दिखाई पड़ रहे थे. शीतलहर से बेजुबान भी खासे परेशान कोहरे और गलनभरी ठंड की वजह से बेजुबान जानवर और पशु-पक्षी भी खासे परेशान है. ठंड से बचने की उचित जगह नहीं मिल पा रही है. घुमंतू पशु भी सिर छुपाने के लिए दिनभर घूमने के बाद रात में सिर छुपाने के लिए जगह तलाशते रहते हैं. पक्षी भी कोहरे के वजह से घोंसले भींगने के चलते ज्यादा बेहाल हैं. ऐसे में इन्हें खुद की और बच्चों को ठंड से बचाने के लिए शाम होते ही काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है. ठंड के कारण शाम ढलते ही शहर में सन्नाटा छाया जाता है. सड़कें सुनसान हो जाती है. सिर्फ गर्म कपड़े खरीदने के लिए महिलाओं और बच्चों की भीड़ दिखती है. गर्म कपड़ों की बढ़ी डिमांड मौसम में बदलाव के कारण गर्म कपड़ों की डिमांड काफी बढ़ गई है. बाजारों में गर्म कपडों के कई स्टाल लगाए गए हैं. इसके साथ ही सड़क किनारे और फुटपाथ पर भी गर्म कपड़ों की दुकानें सजने लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें