– ग्रामीण विकास और शिक्षा विभाग से समन्वय बना कर मनरेगा द्वारा खेल मैदान का हो रहा निर्माण – प्रखंड क्षेत्र के 23 में से 19 पंचायतों में चल रहा निर्माण कार्य छातापुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में निर्माणाधीन खेल परिसर निर्माण कार्य का डीडीसी सुधीर कुमार ने सोमवार को निरीक्षण किया. पीओ कौशल राय के साथ पहुंचे डीडीसी ने कार्य का जायजा लेते गुणवत्ता को परखा और आवश्यक निर्देश दिये. चरणै, ग्वालपाड़ा राजेश्वरी पश्चिम व छातापुर पंचायत में निरीक्षण किया गया. डीडीसी छातापुर पहुंचने के बाद किसी आकस्मिक कार्य के लिए तुरंत निकल गये. मुख्यालय स्थित सुरपत सिंह उच्च प्लस टू विद्यालय परिसर में भी खेल परिसर का निर्माण कराया जा रहा है. कार्य शुभारंभ के मौके पर पीओ श्री राय के अलावे मुखिया बीबी साजदा खातून, प्रतिनिधि मकसूद मसन, विद्यालय के एचएम गुरुचरण पासवान मुख्य रूप से मौजूद थे. पीओ ने बताया कि सरकार के द्वारा ग्रामीण स्तर पर खेल को बढावा देने की कवायद चल रही है. खेल से जुड़े आधारभूत संरचनाओं को विकसित किया जा रहा है. इसी के मद्देनजर ग्रामीण विकास विभाग और शिक्षा विभाग से समन्वय बनाकर मनरेगा के द्वारा खेल परिसर का निर्माण कराया जा रहा है. बताया कि 23 में 19 पंचायतों में निर्माण कार्य आरंभ है. भूमि उपलब्धता की समस्या वाले चार पंचायत में भी जल्द ही निर्माण शुरू करवाया जाएगा. भूमि उपलब्ध कराने के लिए अंचलाधिकारी से पत्राचार किया गया है. मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन ने बताया कि खेल परिसर में वालीबॉल, बास्केट बॉल, बैडमिंटन कोर्ट, रनिंग ट्रैक इत्यादि के अलावे एक स्टोर रूम का निर्माण कराया जाना है. निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद छात्रों के अलावे इच्छुक कोई भी व्यक्ति खेल परिसर का उपयोग कर सकेंगे. बताया कि खेल परिसर के निर्माण से ग्रामीण स्तर पर छुपे प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलेगा. मौके पर पीटीए उमेश प्रसाद साहु, पीआरएस इंद्रदेव कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक तमीजुद्दीन के अलावे विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है