17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में कार्यरत चतुर्थ वर्गीय कर्मी का संदेहास्पद स्थिति में मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

चतुर्थ वर्गीय कर्मी का संदेहास्पद स्थिति में मिला शव

सुपौल सदर थाना क्षेत्र के परसरमा-चिकनी पथ में बरूआरी वार्ड नंबर 01 में सोमवार की सुबह सड़क किनारे एक व्यक्ति का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ वहां जमा हो गयी. जहां शव की पहचान सदर अस्पताल में कार्यरत चतुर्थ वर्गीय कर्मी बरुआरी वार्ड नंबर 06 निवासी 59 वर्षीय अर्जुन राउत के रूप में की गयी. बताया जा रहा है कि गांव के लोग जब सड़क पर घूमने निकले तो देखा कि सड़क किनारे एक वृद्ध का शव पड़ा है. मृतक के सिर एवं चेहरे पर चोट के निशान थे. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजन एवं पुलिस को घटना की जानकारी दी. जैसे ही मृतक के परिजन को मौत की जानकारी मिली की मृतक की पत्नी सोमनी देवी सहित परिजन घटना स्थल पर पहुंची. जहां मृतक की पत्नी सहित परिजन का रो- रोकर बुरा हाल था.

मौके पर पहुंचे सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. मृतक की पत्नी सोमनी देवी ने बताया कि उनके पति अर्जुन राउत सदर अस्पताल में सिविल सर्जन कार्यालय में चतुर्थ वर्गीय कर्मी के रूप में कार्यरत थे. बताया कि रविवार को दिन के करीब तीन बजे घर से सहरसा बेटी के पास जाने की बात कह कर निकले थे. बताया कि उनके पति अर्जुन राउत को आज तक किसी से कोइ मतभेद नहीं था.

कहते हैं थानाध्यक्ष

सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि संदेहास्पद स्थिति में बरुआरी वार्ड नंबर 01 सड़क किनारे से एक वृद्ध का शव मिला है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है. परिजन के द्वारा आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें