12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकअप की ठोकर से जख्मी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बूढ़े पिता चंदेश्वरी राम की आंख की आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा था

राघोपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमराही बाजार में रविवार को पिकअप की ठोकर से बाइक सवार दंपति जख्मी हो गये, जिसके बाद इलाज के लिए पटना जाने के क्रम में बुधवार की रात पति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलहा पंचायत वार्ड नंबर 12 दुधा निवासी चंदेश्वरी राम का एकलौते पुत्र 45 वर्षीय अरुण कुमार राम के रूप में हुई. अरुण कुमार राम के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. उक्त घटना को लेकर मृतक की पत्नी बबिता देवी ने दिए आवेदन में कहा है कि वह अपने पति के साथ 29 दिसंबर को खरेया स्थित रिश्तेदार से मिलकर वापस घर आ रही थी. कहा कि जैसे ही वह अपने पति के साथ सिमराही बाजार पहुंची कि एक अज्ञात पिकअप ने जोरदार ठोकर मार दिया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से राघोपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिसके बाद सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल से भी हायर सेन्टर रेफर कर दिया गया. बुधवार की शाम इलाज के लिए पीएमसीएच पटना ले जा रहा था कि रास्ते में ही पति की मौत हो गई. जिसके बाद अरुण के मौत की सूचना राघोपुर थाना को दिया गया. वहीं गुरुवार को सदर थाना की पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर परिजनों से घटना के बारे में आवश्यक जानकारी ली. जिसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया गया. सड़क दुर्घटना में पति अरूण कुमार राम के मौत के बाद पत्नी बबिता देवी व बच्चे सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. एकलौते पुत्र अरुण के शव के साथ पहुंचे बूढ़े पिता चंदेश्वरी राम की आंख की आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा था. मामले को लेकर राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. परिजनों द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें