– पुलिस मामले की कर रही छानबीन निर्मली. नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत ललमनिया पंचायत के इटहरी गांव में बुधवार की देर शाम एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. मृतक की पहचान इटहरी गांव निवासी 51 वर्षीय अरुण कुमार राम के रूप में हुई. मृतक बड़हरा स्थित उच्च विद्यालय में प्रधान लिपिक के पद पर कार्यरत थे. छुट्टी के समय वे अक्सर बगीचे के पास बनी झोपड़ी में आराम करते थे. जहां वे बेहोशी हालत में मिले. स्थानीय लोगों ने उन्हें गंभीर स्थिति में अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, परिजनों का कहना है कि घटना से पहले उन्हें किसी ने फोन कर बुलाया था. उनके पास से 40 हजार कैश और मोबाइल भी गायब है. उनकी किसी ने गला दबाकर हत्या कर दी है. घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के संबंध में नदी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. परिजनों का कहना है कि उन्हें हृदय की बीमारी थी. जिसका वे नियमित रूप से दवा भी ले रहे थे. घटना के कारणों का अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है. पुलिस मृतक के हालात और घटनास्थल का जायजा लेकर तथ्यों को खंगालने में जुटी है. घटना को लेकर गांव में अलग-अलग चर्चाएं हो रही हैं. परिजन और स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है