12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अष्टयाम संकीर्तन से बना है भक्तिमय माहौल

दूर दराज से आये कई मंडली की नृत्यांगनाओं द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी गई

छातापुर. मुख्यालय स्थित ब्लॉक चौक पर आनंद ऑटो परिसर में आयोजित तीन दिवसीय अष्ट्याम संकीर्तन के दूसरे दिन धर्मप्रेमियों की भारी भीड़ रही. एक से बढ़कर एक रामधुन पर नृत्यांगनाओं के नृत्य की प्रस्तुति से मौजूद लोगों का खूब मनोरंजन हो रहा था. दूर दराज से आये कई मंडली की नृत्यांगनाओं द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी गई. ब्लॉक चौक पर रामधुन की गूंज से पूरा वातावरण गुंजायमान है और लोगों में भक्तिभाव का माहौल बना हुआ है. आयोजन कमेटी के नवल किशोर सिंह, पवन कुमार आदि ने बताया कि ब्लॉक चौक के व्यवसायियों द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष्य में 72 घंटे का अष्ट्याम संकीर्तन कराया जा रहा है. ताकि लोगों में आपसी समझ व सौहार्द बना रहे. धार्मिक अनुष्ठान से इलाके के काल कष्ट दूर होते हैं. सुख शांति कायम रहती है. बताया कि नये साल के पहले दिन बुधवार को शुरू हुआ धार्मिक अनुष्ठान का समापन चार जनवरी को किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें