सुपौल. जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बुधवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा ओपीडी, आईपीडी, इमरजेंसी वार्डों का गहन निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक एवं कर्मी के उपस्थिति पर संतोष जाहिर किया गया. अस्पताल में मौजूद मरीजों से भी जिलाधिकारी द्वारा फीडबैक लिया गया. जिसमें कुछ मरीजों द्वारा अस्पताल की सेवा से संतुष्टि जाहिर किया गया तथा कुछ मरीजों द्वारा शिकायत भी की गई. जिसका त्वरित निष्पादन हेतु जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन सह अधीक्षक सदर अस्पताल को निर्देशित किया गया. ओपीडी में टोकन सुविधा को लागू करने हेतु अस्पताल प्रबंधक को निदेशित किया गया. निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार, सिविल सर्जन डॉ ललन ठाकुर, विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार कर्ण, जिला संचारी रोग पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डीएचएस, जिला लेखा प्रबंधक, उपाधीक्षक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है