14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता में चिकित्सक की हत्या के विरोध में सदर अस्पताल के ओपीडी सेवा से अलग रहे चिकित्सक, कार्रवाई की मांग

संघ ने बिहार सरकार से सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर किया है

सुपौल. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीजी की छात्रा के साथ दुष्कर्म कर बर्बरतापूर्वक हत्या मामले को लेकर बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ के आह्वान पर बुधवार को सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा बाधित रही. जानकारी देते हुए भासा के जिला सचिव डॉ विनय कुमार ने बताया कि बीते दिनों कोलकाता में हुई चिकित्सक की नृशंस हत्या के विरोध में बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ रेजिडेंर एसोसिएशन के आंदोलन का नैतिक समर्थन करता है. घटना में संलिप्त अपराधियों को कठोर से कठोर सजा की मांग करती है. ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृति ना हो. संघ ने बिहार सरकार से सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर किया है. स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को अविलंब प्रभावी बनाया जाय. रोज-रोज चिकित्सकों पर कार्य स्थल पर हमला आम बात हो गयी है. इतना ही नहीं कनीय पदाधिकारी एवं लोकल नेताओं द्वारा अस्पताल के निरीक्षण के नाम पर चिकित्सकों के साथ अभद्र व्यवहार बढ़ता जा रहा है. चिकित्सकों को कार्य स्थल पर सुरक्षा की पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किया जाय. ओपीडी बहिष्कार करने वाले डॉक्टरों में डॉ केके झा, डॉ चंदन कुमार, डॉ संजय मिश्रा, डॉ पूजा भारती, डॉ जाहिद, डॉ रूबाना, डॉ रंजीत कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

कैंडल मार्च निकाल कर जताया विरोध

आईएमए के जिला सचिव डॉ ओपी अमन ने कहा कि चिकित्सकों के साथ आये दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती है. उन्होंने घटना में शामिल अपराधियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की. इस मौके पर आईएमए, आईडीए, भासा, एआईआईएमएलटीए, बीपीएसआर, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी, नर्सिंग एवं पारा मेडिकल कर्मियों द्वारा बुधवार की संध्या कैंडल मार्च निकाल विरोध जताया. सदर अस्पताल से निकाली गयी कैंडल मार्च शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया. आईएम के जिलाध्यक्ष डॉ शांतिभूषण एवं सचिव डॉ ओपी अमन ने कहा कि हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी एवं सेंट्रल मेडिकल प्रोटेक्सन एक्ट लागू किया जाय. नहीं तो समान चिकित्सा सेवा के साथ-साथ सभी प्रकार की मेडिकल सेवा को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जायेगा. जिसकी सारी जबावदेही सरकार की होगी. इस मौके डॉ सीके प्रसाद, डॉ मेजर शशि भूषण प्रसाद, डॉ कन्हैया प्रसाद, डॉ संजय कुमार, डॉ विनय कुमार, डॉ चंदन कुमार, डॉ विनोद कुमार, डॉ आर एन रमण, डॉ विकास कुमार, डॉ अखिलेश कुमार, डॉ आर आर गुप्ता, डॉ सोनू सुमन, डॉ नीलम वर्मा, डॉ रागनि भूषण, डॉ करण अपूर्वा, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ रंजन कुमार, डॉ संतोष कुमार, डॉ रौशन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें