बलुआ बाजार. बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित बलुआ पीएसएस के बिजली कर्मी व लाइन मेन ने संयुक्त रूप से बुधवार को एजेंसी मुक्त मांग को लेकर सरकार के विरुद्ध काला बिल्ला लगाकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी में शामिल कर्मियों ने बताया कि 24 घंटे ड्यूटी लिया जा रहा है. जिसमें हमलोगों को मात्र 9300 रुपये मिल रहा है. वेतन महज 26 दिनों का ही दिया जा रहा है. विभाग की ओर से कर्मियों को उचित सुरक्षा भी नहीं दिया जाता है. कभी कभी बिजली कर्मी व लाइन मेन जब बिजली के किसी घटना का शिकार होते हैं तो, उनको एजेंसी पहचानने से भी इंकार कर देती है. महंगाई के दौर में इतने कम वेतन में हमलोगों के परिवार का भरण पोषण पर आफत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है