23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

38.200 किलो गांजा के साथ एक महिला सहित पिता पुत्र गिरफ्तार

छापेमारी में भारी मात्रा में गांजा देख पुलिस भी हतप्रभ रह गई

– जदिया थाना क्षेत्र के हीरापट्टी वार्ड नंबर 12 में हुई कार्रवाई जदिया. थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पूरब पंचायत स्थित हीरापट्टी वार्ड नंबर 12 में शनिवार की सुबह पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. गुप्त सूचना के आधार पर त्रिवेणीगंज के राजस्व अधिकारी राकेश कुमार के संयुक्त छापामारी में पुलिस ने बुद्धू साह के घर से 37 किलोग्राम और अर्जुन साह के घर से 01 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त जगह पर गांजा की भारी मात्रा में तस्करी की जा रही है. इस मामले में शनिवार को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में थानाध्यक्ष राजीव कुमार एवं अपर थानाध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की. छापेमारी में भारी मात्रा में गांजा देख पुलिस भी हतप्रभ रह गई. बाद में पुलिस ने बरामद गांजा का वजन कर कागजी प्रक्रिया के बाद सील कर थाना लाया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में आरोपी अर्जुन साह की पत्नी चंचल कुमारी, बुद्धु साह एवं उसके पुत्र छतर कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि बरामदगी को लेकर प्राथमिकी दर्ज किया जा रहा है और तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. नेपाल से गांजा लाकर बेचते थे तस्कर जानकारी के अनुसार गिरफ्तार तस्कर नेपाल से गांजा लाकर ऊंची कीमत पर इलाके में बेचता था. यह तस्करी काफी समय से कर रहा था. पिता बुद्धू साह व पुत्र छतर कुमार काफी समय से इस धंधे से जुड़े हुए थे. वहीं अर्जुन साह भी यह धंधा कर रहा था. इस घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. इधर, पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने सराहना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें