18 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार व ई-रिक्शा की टक्कर में चार लोग जख्मी, बेहतर इलाज के लिए दो रेफर

ग्रामीणों ने बताया कि घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई है

त्रिवेणीगंज. त्रिवेणीगंज से मधेपुरा जिले के शंकरपुर जाने वाले सड़क में थाना क्षेत्र के लतौना दक्षिण पंचायत के निपेनिया मोड़ के समीप मंगलवार की दोपहर विपरीत दिशा से आ रही कार और ई रिक्शा की टक्कर में ई रिक्शा चालक सहित चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. राहगीरों एवं ग्रामीणों के सहयोग से सभी जख्मियों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लाया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक संजीव कुमार सुमन के द्वारा प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घायलों में ई रिक्शा चालक थाना क्षेत्र के तितुआहा वार्ड नंबर 11 निवासी 28 वर्षीय भोला कुमार, ई-रिक्शा सवार तितुआहा वार्ड नंबर 11 निवासी रितथो साह की 28 वर्षीय पत्नी नीतू देवी, मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के झरकाहा वार्ड नंबर 09 निवासी संतोष यादव का 13 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार और झरकाहा वार्ड नंबर 04 निवासी योगेंद्र यादव की 55 वर्षीया पत्नी विलेचनी देवी शामिल हैं. डॉक्टरों ने धीरज कुमार और नीतू देवी हायर सेंटर रेफर किया है. ग्रामीणों ने बताया कि घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें